Monday, July 21, 2025
Homeउत्तराखंडऋषिकेशफिल्म कलरव की टीम ने की पूर्णानंद घाट में गंगा आरती

फिल्म कलरव की टीम ने की पूर्णानंद घाट में गंगा आरती

ऋषिकेश। ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट द्वारा महिलाओं द्वारा की जा रही गंगा आरती में पूर्णानंद घाट पर विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में निर्देशक और लेखक जगदीश भारती, सुपरस्टार राजेश मालगुडी, नितिन शर्मा, अंबिका आर्य और राकेश धामी पूर्णानंद घाट, जानकीपुल में विश्व प्रसिद्ध प्रथम महिला गंगा आरती में फिल्म कलरव की टीम के साथ पंहुचे।

हिंदी फीचर फिल्म कलरव माया प्रोडक्शन के बैनर तले दिल्ली हरिद्वार ऋषिकेश देहरादून शिमला रोहतक में एक साथ रिलीज हुई और आजकल वह तीर्थ नगरी ऋषिकेश में ऋषिकेश के रामा प्लेस पर धूम मचा रही है इसके निर्माता है राकेश धामी जी और निर्देशक और लेखक जगदीश भारती जी हैं इसमें मुख्य भूमिका में उत्तराखंडी फिल्मों के सुपरस्टार राजेश मालगुडी नितिन शर्मा, अंबिका आर्य और राकेश धामी जी इस फिल्म मैं संदेश है कि किसी भी समस्या का समाधान आत्महत्या नहीं होता है हर इंसान को अंत तक हिम्मत नहीं हारने चाहिए फिल्म में उत्तराखंड की हसीन वादियों को बहुत ही सुंदर तरीके से फिल्माया गया है। इस फिल्म को 11 अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड मिले हैं यह हमारे उत्तराखंड के लिए बड़े गर्व की बात है क्योंकि यह पूरी फिल्म उत्तराखंड में ही शूटिंग हुई है और इसमें काफी स्थानीय कलाकारों को भी मौका दिया गया है।

ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट के अध्यक्ष हरिओम शर्मा ज्ञानी जी उन्होंने बताया कि यह फिल्म कलरव न सिर्फ सनातन आस्था और चेतना के प्रचार-प्रसार और हिन्दुत्व को जागृत करने में महती भूमिका निभाएगा बल्कि हिन्दू समाज की एकता और समाज के लिए भी सहायक सिद्ध होगा।

ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट के अध्यक्ष हरिओम शर्मा ज्ञानी जी से मुलाकात कर महिला गंगा आरती शुरुआत कराने के लिए धन्यवाद दिया। महिला सशक्तीकरण, भारत में लैंगिक समानता व महिलाओं के लिए समान अवसर पर चर्चा की।

सुपरस्टार राजेश मालगुडी ने कहा कि जब मुझे पता लगा की पहली बार उत्तराखंड की महिलाएं पूर्णानंद घाट पर मां गंगा की आरती करती हैं तो हम सब उनके साथ आरती करना चाहते थे।

निर्देशक और लेखक जगदीश भारती ने कहा कि महिला सशक्तीकरण के बिना किसी भी देश के मानव विकास एवं संपुर्ण राष्ट निर्माण का सपना पूरा नहीं हो सकता। भारत में लैंगिक समानता का आर्थिक लाभ होगा, भारत एक दशक में विकास की नई ऊंचाई छुएगा। महिला सशक्तीकरण का सपना तभी साकार हो सकता है जब महिलाओं को राजनीतिक, सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक क्षेत्रों में बराबर की सहभागिता मिले। समाज के विकास में मातृ-शक्ति का विशेष योगदान है। महिलाओं को अपनी शक्ति पहचाननी होगी अपने फैसले लेने का हक ना मिलना सबसे बड़ी बाधा है।

प्रस्थान करते हुये फिल्म कलरव की टीम ने कहा कि माँं गंगा के तट पर मुझे अप्रतिम आनन्द की प्राप्ति हुई है। यहां की दिव्यता और सकारात्मक ऊर्जा से हृदय में शान्ति एवं आत्मबल का संचार हो रहा है।

एस्ट्रोलॉजर सोनिया राज ने कहा कि सरकार एवं समाज के सभी वर्ग को कुत्सित एवं रूढ़िवादी मानसिकता से ऊपर उठ महिला को जन्म से मृत्यु तक सभी स्थानों पर बराबरी का हक़ देना होगा, तभी  मानव विकास  की यात्रा सही मायने में पूर्ण मानी जाएगी। महिलाओं का अपने निर्णय के मामले में आत्मनिर्भर होना अति आवश्यक है।

ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट के अध्यक्ष हरिओम शर्मा ज्ञानी जी, देवभूमि मॉ गंगा स्वयं सेवी चेरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष रीना उनियाल  कोषाध्यक्ष- योगेश उनियाल, मुख्य रूप से गंगा आरती में ट्रस्ट की सदस्य डॉक्टर ज्योति शर्मा, श्रीमती सुषमा बहुगुणा,  एस्ट्रोलॉजर सोनिया राज, रीता, प्रमिला, गायत्री देवी, सरोज देवी, इण्टरनेट मीडिया दैनिक समाचार पत्र की संपादक नीता देवी, आचार्य मोहित बडोनी, आचार्य सुमित भट्ट, आचार्य मनीष बडोनी आदि ने गंगा आरती की।

 

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments