देहरादून। आज दिनांक 04 / 07/ 2025 शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल बडोवाला के सभागार में रानी लक्ष्मीबाई शाखा के दायित्वधारीयों व सदस्यों ने स्वामी विवेकानंद जी की पुण्य तिथि मनाई । स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल बडोवाला के एम . डी .श्रीमान डा.हेमंत उपाध्याय जी तथा प्रांतीय संयोजक सेवा श्रीमति शोभा सिंह जी व शाखा सचिव श्रीमति डा . कृष्णा उपाध्याय , पूर्व प्रांतीय समूह गान उप सचिव श्रीमान सुरेंद्र सिंह जी , संगठन मंत्री श्रीमति आशा गुरुंग जी , ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।तत्पश्चात अन्य दायित्व- धारियों एवं सदस्यों ने दीप प्रज्वलन में सहयोग करने वाले सदस्य श्रीमान लाल – मणि मधवाल जी , उप महिला सहभागिता श्रीमति सीता जुयाल , श्रीमति गौतम मैम , अनुपमा पाल , मिस्टर हर्षित उपाध्याय उपस्थित थे । शाखा के सभी उपस्थित माननीय दायित्वधारीयों व सदस्यो ने शपथ लिया कि हम सब विवेकानंद जी के आदर्शों का अपने जीवन में पालन करेंगे।
भारत विकास परिषद के पथ प्रदर्शक प्रेरणा पुंज , पुरे विश्व में सनातन की ध्वज पताका का परचम लहराने वाले , हम सभी के श्रद्धेय स्वामी विवेकानंद जी का आज चार जुलाई को निर्वाण दिवस है । बरसो पहले उनके द्वारा उद्धत स्वर्णिम ध्येय वाक्य आज भी जनमानस को जीवन की राह दिखाते है ।
स्वामी विवेकानंद ने युवा – ओं के लिए कहा था “उठो जागो और तब तक मत रूको जब तक मंजिल प्राप्त न हो जाए ” वे युवा – ओं में आशा और उम्मीद देखते थे । उनके लिए युवा पीढी परिवर्तन की अग्रदूत है । उन्होंने कहा था – ” युवा – ओं में लोहे जैसी मांसपेशियां और फौलादी नसे है जिनका हृदय वज्र तुल्य संकल्पित है । ” वह चाहते थे कि युवा – ओं में विशाल हृदय के साथ मातृभूमि और जनता की सेवा करने की इच्छा शक्ति हो । उन्होने युवा – ओं के लिए कहा था ” जहां भी प्लेग या अकाल का प्रकोप है , या जहां भी लोग संकट में है , आप वहां जाए और उनके दुखों को दूर करें ” । आप पर देश के भविष्य की उम्मीदें टिकी है ।
स्वामी विवेकानंद जी का जीवन दर्शन उनके विचारों और शिक्षा- ओं का एक संग्रह है , जो मानव जीवन , समाज ,धर्म और शिक्षा पर केंद्रित है । यह दर्शन , वेदांत और योग पर आधारित है , और मानव विकास , सेवा , और आध्यात्मिक उत्थान पर जोर देता है ।
स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल , व संस्कार पब्लिक स्कूल में भी रानी लक्ष्मीबाई शाखा के सौजन्य से स्वामी विवेकानंद जी की पुण्य तिथि बड़े धूमधाम से मनाई गई ।
रानी लक्ष्मीबाई शाखा के दायित्वधारीयों व सदस्यों ने स्वामी विवेकानंद जी की पुण्य तिथि मनाई
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on