ऋषिकेश। बार एसोसिएशन ऋषिकेश की नवनिर्वाचित टीम ने गुरुवार को शपथ ली। मुख्य चुनाव अधिकारी ओंकार सिंह चौधरी ने पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह सजवाण ने कहा कि अधिवक्ताओं की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जायेगा। कोर्ट परिसर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य चुनाव अधिकारी ओंकार सिंह चौधरी और राजीव खेड़ा ने पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। बीती 16 दिसंबर को बार एसोसिएशन के चुनाव हुये थे, जिसमें अध्यक्ष पद पर राजेन्द्र सिंह सजवाण ने 18वीं बार जीत हासिल की। शपथ ग्रहण के बाद अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने कहा कि अधिवक्ताओं को भरोसा दिलाया कि वह उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के साथ अधिवक्ताओं के हित में काम होगा। महासचिव शैलेन्द्र सेमवाल ने कहा कि सभी अधिवक्ताओं को साथ लेकर काम किया जायेगा। वह अधिवक्ताओं की समस्याओं को जानते है, जिसके लिये टीम के साथ मिलकर काम होगा। इस दौरान उपाध्यक्ष पर तारा राणा, सह सचिव प्रदीप ठाकुर, कोषाध्यक्ष कुलदीप रावत,पुस्तकालय अध्यक्ष अंजू ने शपथ ली। ज्ञात होकि चुनाव में राजेन्द्र सिंह सजवाण 18वीं बार अध्यक्ष निर्वाचित हुए। उन्होंने 171 वोटों से जीत हासिल की, जबकि महासचिव पद पर शैलेन्द्र सेमवाल 125 मत पाकर निर्वाचित घोषित हुए। चुनाव में कुल 407 मतदाताओं में से 373 ने मतदान किया। शपथ ग्रहण में चुनाव कार्यकारिणी सदस्य ऋषि अंथवाल, नरेश शर्मा, पवन शर्मा,राघवेन्द्र भटनागर,सुभाष भट्ट,जय सिंह रावत, पंचम सिंह मिया,भूपेन्द्र शर्मा,राज कौशिक, भूपेन्द्र कुकरेती, अतुल यादव, प्रमोद नौटियाल, पीडी त्यागी, खुशहाल सिंह कलूडा, कपिल शर्मा, नरेन्द्र रागड़, मुकेश शर्मा, राजेश अग्रवाल, असीम रस्तोगी, दीपक लोहानी, महिमाशंकर सक्सेना, अनिल सक्सेना, अभिनव मलिक, एमपी सिंह, अशोक कुमार, ज्योति गौड, आरती मित्तल, पूजा बेलवाल, संदीप नौटियाल, रामअवतार मौर्य, मनोज पंवार, राकेश कुमार, स्वरूप सिंह खरोला, देवेन्द्र नागर, देवेन्द्र कुलियाल, अमित वत्स, अजय कथूरिया, अतुल सिंह, संदीप पयाल, सुनील रमोला, अजय ठाकुर, अजय वर्मा आदि मौजूद रहे।