डोईवाला। क्रिसमस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को भनियावाला में क्रिस्मोत्सव पर्व 2024 मनाया गया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की धूम रही। मुख्य अतिथि जनाधिकार मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद अली ने कहा कि दिसंबर महीने को प्रभु ईशु को समर्पित किया जाता है। एनटीसी के प्रोफेसर डॉ. जोएल जोसेफ ने प्रभु यीशु मसीह के जन्म पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि समस्त ब्रह्मांडों के रचनाकार ने अपने समय के अनुसार प्रभु यीशु मसीह को इस धरा पर भेजा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी प्रतिभाओं को प्रदर्शित किया और ग्रुप डांस प्रस्तुत किए गए। शीला थापा ने गीत प्रस्तुत करके प्रभु यीशु मसीह की महिमा को नेपाली भाषा में पेश किया। क्रिसमस फादर के रूप में दीपक ने अतिथियों को टॉफियां बांटी। मौके पर एसकेएम के संयोजक ताजेन्द्र सिंह, हेमा भंडारी, अभिषेक कुमार, हरजिंदर, समीर अली खान, सचिन मैसी, अभिनव जैकब, जसवीर, सुनील, संगीता, अनीता, मंजू, सारा, निधि, कमलेश, रोहित आदि उपस्थित रहे।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on