– व्यापारी निकालेंगे बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध आक्रोश रैली
देहरादून। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में व्यापारी मंगलवार को दो घंटे दुकानें बंद कर आक्रोश रैली निकालेंगे। रविवार को दून उद्योग व्यापार मंडल की गीता भवन मंदिर में हुई बैठक में व्यापारियों इसपर तीखी प्रतिक्रिया दी। मंडल के अध्यक्ष विपिन नागलिया ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के मानव अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है। अत्याचार कर उनका धर्मपरिवर्तन किया जा रहा है। उनको भोजन, चिकित्सा सुरक्षा, न्यायिक सहायता से वंचित रखा जा रहा है। बांग्लादेश की कट्टरपंथी सरकार कट्टरपंथियों के प्रभाव में है, जो खुलेआम विशेष कर हिंदुओं को निशाना बना रही है। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के अधिकारियों के संरक्षण के लिए अंतरराष्ट्रीय शांति सेना भेजे। प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनिस से शांति पुरस्कार वापस लिया जाए। दून उद्योग व्यापार मंडल के संरक्षक अनिल गोयल, कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने कहा कि बांग्लादेश की स्वतंत्रता और उसके विकास में भारत का बहुत बड़ा योगदान रहा है। बावजूद इसके बांग्लादेश आज भारत की ही खिलाफत कर रहा है।
मंगलवार को दो घंटे बंद रहेगा बाजार
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on