Monday, July 21, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादूनडीबीयूयू में बिखरेगा श्रेया घोषाल की आवाज का जादू

डीबीयूयू में बिखरेगा श्रेया घोषाल की आवाज का जादू

देहरादून। देवभूमि में संस्कृति और विज्ञान का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। मौका होगा देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में आयोजित होने वाले नेशनल टेक्नो फेस्ट एंड हायर एजुकेशन कॉन्क्लेव और पिनाक कल्चरल फेस्ट का। जिसमें एक ओर जहां बॉलीवुड की मशहूर गायिका श्रेया घोषाल अपनी मखमली आवाज़ का जादू बिखेरेंगी तो वहीं दूसरी ओर देशभर के छात्र वर्किंग मॉडल्स के ज़रिये नवधारा टेक्नो फेस्ट में अपने तकनीकी पहलू का लोहा मनवाएंगे। 22 अप्रैल को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह नवधारा का उद़्घाटन करेंगे। इसके अलावा उत्तराखंड सहित देशभर के विभिन्न विश्वविद्यालयों और संस्थानों के कुलाधिपति, कुलपति और शिक्षा जगत के कई गणमान्य व्यक्ति राष्ट्रीय सम्मलेन में सम्मिलित होंगे। नवधारा में विभिन्न विश्वविद्यालयों के लगभग 120 से ज़्यादा वर्किंग मॉडल्स प्रदर्शित किये जाएंगे, जिसमें लगभग 60 प्रोजेक्ट्स देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के छात्रों द्वारा तैयार किये गए हैं। वहीं 24 अप्रैल से 27 अप्रैल तक पिनाक कल्चरल फेस्ट का आयोजन होगा, जिसमें 27 अप्रैल को सेलिब्रिटी नाईट में बॉलीवुड की मशहूर गायिका श्रेया घोषाल अपनी दिलकश आवाज़ का जलवा बिखेरेंगी। कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ प्रीति कोठियाल ने कहा कि हमारा उद्देश्य छात्रों के शैक्षिक पहलू को उजागर करने के साथ ही सांस्कृतिक पक्ष को भी प्रस्तुत करना है ताकि छात्रों का समग्र विकास संभव हो सके।

 

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments