देहरादून। आज दिनांक 12.09.2025 को संस्थान मुख्यालय मण्डल में जड़ी-बूटी सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष श्री बलवीर घुनियाल एवं श्री भुवन विक्रम डबराल जी की अध्यक्षता में संस्थान की समीक्षा बैठक ली गई। जिसमें संस्थान के निदेशक डा0 अभिषेक त्रिपाठी जी एवं संस्थान वैज्ञानिक एवं कार्मिक उपस्थित थे विकासखण्डों में कार्यरत मास्टर ट्रेनर ऑन लाईन माध्यम से जुडे थे। सर्वप्रथम संस्थान वैज्ञानिक डा0 डी0 एस0 बिष्ट द्वारा संस्थान की प्रगति से अवगत कराया उसके उपरान्त उपाध्यक्ष श्री भुवन विक्रम डबराल द्वारा संस्थान कार्याें एवं संस्थान में शोध कार्याें को बढ़ावा दिये जाने हेतु अमूल्य सुझाव दिये गये तथा साथ ही उन्होंने संस्थान कार्याें के प्रचार-प्रसार को शोसल मीडिया के माध्यम से प्रसारित करने का भी सुझाव दिया गया तथा उन्होनें आतिथि तक संस्थान द्वारा कितने कृषकों की आजीविका सुधारने में मदद की गयी उसका भी डेटा बेस तैयार करने के साथ संस्थान की लैब एवं नर्सरियों को सुदृढ करने का सुझााव भी दिये गये।
श्री बलवीर घुनियाल मा0 उपाध्यक्ष द्वारा भी औषधीय पादपों के विपणन से सम्बन्धित प्रक्रिया को सरल करने हेतु क्या-क्या प्रयास किये जा सकेत हैं तथा जड़ी-बूटी की खेती से अधिक से अधिक कृषकों को कैसे जोड़ा जा सकता है इस सम्बन्ध में वृहद चर्चा की गयी अन्त में निदेशक महोदय द्वारा अवगत कराया गया कि संस्थान कार्याें को सुचारू रूप से संचालित किये जाने हेतु ई ऑफिस का सफलता पूर्वक संचालन शुरू कर दिया गया है तथा संस्थान के शोध कार्याें को बढावा दिये जाने हेतु एक परियोजना प्रस्ताव राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड को प्रेषित किया गया है। औषधीय पादपों का कृषिकरण मनरेगा के माध्यम से किया जायेगा जिससे कृषकों को पौध के साथ-साथ मजदूरी भी मिल सकेगी। निदेशक महोदय द्वारा अवगत कराया गया कि कृषकों के पंजीकरण की प्रक्रिया को ऑन लाइन किये जाने की प्रक्रिया पर कार्यवाही गतिमान है साथ ही औषधीय पादपों के मूल्यों के पुर्ननिर्धारण हेतु शासन के पत्र प्रेषित करने की कार्यवाही भी गतिमान है साथ ही कृषकों के उत्पादों को विक्रय करने हेतु भी निकासी प्रक्रिया को भी ऑनलाइन किया जायेगा जिससे कृषकों को सुविधा हो सके। अन्त में निदेशक महोदय द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक का समापन किया गया।
जड़ी-बूटी सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष बलवीर घुनियाल एवं भुवन विक्रम डबराल की अध्यक्षता में हुई संस्थान की समीक्षा बैठक
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on