रुड़की। सरकार पाली हॉउस के इच्छुक किसानों को आय बढ़ाने के लिए संरचना विकास निधि के तहत 80 फीसदी तक की छूट दे रही है। फल, फूल या सब्जी लगाने वाले किसान इस योजना का लाभ ले सकते हैं। योजना का लाभ लेने के लिए किसान आधार कार्ड, खसरा खतौनी, पासबुक, चेक आदि कागजात लेकर उद्यान विभाग में संपर्क कर सकते हैं। यदि कोई किसान 50 से 500 स्क्वायर मीटर में फूल, फल और सब्जी की खेती करना चाहता है तो वह पालीहॉउस तैयार कर सकता है। उद्यान पर्यवेक्षक अनय सिंह ने बताया कि पॉलीहाउस तैयार करने की लागत में 20 फीसद खर्चा किसान को वहन करना है। बताया कि पॉलीहाउस का उपयोग करने से किसानों को कई लाभ होते हैं। जिनमें बेहतर फसल, बेहतर गुणवत्ता, और कीटों और बीमारियों से सुरक्षा शामिल हैं। इससे खुले खेत की तुलना में तीन से चार गुना अधिक उपज मिलती है।