देहरादून। द दून स्कूल में आयोजित वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें मां शारदा ग्रुप ने अपनी प्रस्तुति दी और दैणा हुया खोली का गणेश से शुरुआत कर बद्रीनाथ- केदारनाथ भगवान का आहवान किया। इस वार्षिक कार्यक्रम के उपलक्ष्य में लोक कार्यक्रम के साथ मेहंदी की रस्म भी रखी गई थी जिसमें स्कूल के छात्रों ने मेहंदी लगवाने के साथ-साथ उत्तराखंड के लोकगीतों का आनंद उठाया। हये ककड़ी तिल मा , गुलाबी शरारा , अल्मोड़ा अंग्रेज आयो टैक्सी मा .. जैसे सुपरहिट उत्तराखंडी गीतों पर छात्रों ने भरपूर आंनद लगाते हुए जमकर ठुमके लगाए।
मां शारदे ग्रुप की तरफ से लोक गायिका लीला बिष्ट, मधु बेंजवाल द्वारा मनसंचालन किया गया । म्यूजिक टीम में गौरव नैनवाल ,सौरभ नैनवाल ,आदित्य नैनवाल एव नृत्य टीम अंकित कोटनाला, सिद्धार्थ नैनवाल ,प्रज्वलित नैनवाल , आस्था , ईशा व सिम्मी नौटियाल द्वारा रोचक प्रस्तुति दी गई।