Monday, September 15, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादूननया गांव अल्का पूरी में चल रही दिव्य श्रीराम कथा का पूर्णाहुति...

नया गांव अल्का पूरी में चल रही दिव्य श्रीराम कथा का पूर्णाहुति एवं भण्डारे संग हुआ समापन

देहरादून। देहरादून स्थित राम मंदिर समिति अल्कापूरी के द्वारा इस दिव्य राम कथा का आयोजन किया गया। आज समापन दिवस पर अनेक प्रसङ्गों के माध्यम से कथा वक्ता श्रद्धेय आचार्य राकेश देवली जी ने भगवान राम के अनेक चरित्रों को गत नव दिवसों से यहा पर श्रवण कराया। उन्होंने  कहा जीवन में प्रसन्नता जीव को भी ब्रह्म को भी अपना बनानें का एक मार्ग है प्रसन्नता कहीं बाजार में नहीं मिलती, प्रसन्न हुआ जा सकता है प्रसन्नता चुनी जाती है जैसे दुख/तकलीफ/पीड़ा अनुभव होती है, वैसे ही खुशियां दिखाई नहीं देतीं, केवल अनुभव/महसूस की जा सकती हैं।  खुशियां हमारे आसपास बिखरीं हैं, बस उन्हें समेटने की जरूरत है, साथ ही साथ ये भी कहा कि राम कथा जीवन जीना सिखाती है माँ के प्रति भाव, पिता के प्रति समर्पण, और भाई केसा हो ये सब भी अलौकिक ज्ञान दिया।
इस अवसर विप्र मंडली आचार्य दीपक थपलियाल, रजनीश थपलियाल एवं नव निर्वाचित मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेश मींगवाल ,नरेश राणा, शुभम देवली, धीरेन्द्र राणा,सम्पति नेगी, पवन रावत , प्रकाश बुटोला ,पंकज मिंगवाल ,विनोद भंडारी ,अजय गॉड,कुलदीप मिंगवाल,योगी मिंगवाल, परमोद रावत,अनीता देवी राजेश्वरी राणा, अंतेजा बिष्ट,लता असवाल आदि एवं अनेकों भक्त गण भारी संख्या मे उपस्थित थे

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments