देहरादून। देहरादून जिले की समस्याओं के समाधान के लिए जिला प्रशासन ने नई पहल शुरू की है। शनिवार को आईआरटीडी में ‘डिस्ट्रिक्ट फोरम ऑफ दून, फॉर दून साझा मंच के बैनर तले हुए संवाद में विभिन्न विभागों के अधिकारी और नागारिक संगठनों से जुड़े लोगों ने एक मंच पर आकर ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार, सड़कों पर अतिक्रमण का स्थायी समाधान, पर्यावरण संरक्षण समेत कई समस्याओं पर मंथन किया। लोगों ने समस्याओं के समाधान के लिए सुझाव भी दिए। संवाद का शुभारंभ पद्श्री कल्याण सिंह रावत, पदमश्री प्रेमचन्द्र शर्मा, पद्श्री माधुरी बड़थ्वाल, गढ़वाल आयुक्त विनयशंकर पांडेय, डीएम सविन बंसल और सीडीओ अभिनव शाह ने किया। इसमें स्थानीय लोक कला संस्कृति, उद्योग, जल संरक्षण पर्यावरण, कृषि, रोजगार, पर्यटन स्थलों में सुगम व्यवस्था इकोटूरिज्म, कानून और यातायात व्यवस्था सुधार, समाज कल्याण की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने पर मंथन हुआ। मुख्य अतिथि गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम जिनमें आमने-सामने संवाद होता है, महत्वपूर्ण होते हैं। उन्होंने ‘जिला एडवायजरी फोरम को स्थायी बनाते इसका सोसायटी एक्ट में पंजीकरण कराने का सुझाव दिया। डीएम सविन बसंल ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों, समाजिक संगठनों, बुद्धिजीवियों, विशेषज्ञों को एक मंच पर लाना है, ताकि उनके अनुभव और सुझावों का लाभ लेते हुए राज्य और जनपद का कल्याण और उत्थान हो सके।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on