श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर में आज बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर धारी देवी के समीप चमधार में तीर्थ यात्रियों से भरी बस पलट गई। जिसमें बस का परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि 23 अन्य लोगों को हल्की चोटें आई हैं। घायलों में 18 महिलाएं व 6 पुरुष शामिल हैं। बस में कुल 29 यात्री सवार थे। सभी यात्री राजस्थान के जयपुर से चारधाम यात्रा पर आए थे। बदरीनाथ से जयपुर को लौटते हुए यह हादसा हुआ। गुरुवार को दोपहर के समय बदरीनाथ धाम से दर्शन कर लौट रहे राजस्थान जयपुर के यात्रियों की बस के चमधार में ब्रेक फेल हो गए। जिससे बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। स्थिति को देखते हुए चालक ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए बस को मुख्य राजमार्ग से चमधार-देवलगढ़ मोटर मार्ग की तरफ मोड़ दिया। यहां पर करीब 100 मीटर आगे पहाड़ी से टकरा गई। जिससे बस सड़क पर ही पलट गई।
इस दुर्घटना में रोहताश कुमार(32) पुत्र रामकरण प्रजापति निवासी राजगढ़ थाना अलवर गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि 23 अन्य यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि गंभीर रूप से घायल व्यक्ति बस का परिचालक है। ब्रेक फेल होने पर बस पलटने से पहले ही वह बस से कूद गया। इस घटना में चालक की सूझ-बूझ से सभी यात्रियों की जान बच गई। घायलों को अस्पताल के डॉक्टरों व कर्मियों की ओर से बेहतर उपचार दिया गया।