Tuesday, July 1, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादूनसमर्थ पोर्टल पर रहेगा हर कालेज की पढ़ाई-लिखाई का हिसाब

समर्थ पोर्टल पर रहेगा हर कालेज की पढ़ाई-लिखाई का हिसाब

देहरादून। राज्य के विश्वविद्यालय और डिग्री कालेज में एडमिशन के लिए शुरू किए गए समर्थ पोर्टल का दायरा और बढ़ाया जा रहा है। कालेजों में शिक्षकों द्वारा कराई जा रही पढाई का ब्योरा भी इसमें शामिल होगा। सरकार पोर्टल में एक नया मॉडयूल जोड़ने जा रही है, जिसमें सेमेस्टरवार पाठ्यक्रम की स्थिति दर्ज होगी। किस कालेज में किस किस विषय में कितना पाठ्यक्रम पूरा हो चुका है, शिक्षकों को इस पोर्टल पर अपडेट रखना होगा।
उच्च शिक्षा सचिव शैलेश बगोली ने बताया कि समर्थ पोर्टल की सहायता से छात्रों को एडमिशन में काफी सुविधा मिली है। समर्थ पोर्टल के अगले चरणों का विस्तार किया जा रहा है।
बगौली ने बताया कि कालेजवार शैक्षिक रिकार्ड रखना इसका ही अंग है। इसके तहत सभी विवि और कालेज को इससे अकादमिक रूप से जोड़ा जाएगा। हर विषय का सेमेस्टरवार पाठ्यक्रम तय किया जा रहा है। एक तय अवधि में कितना पाठ्यक्रम पूरा होना है, इसका फार्मूला होगा। इसके अनुसार हर कालेज-शिक्षक को इसे पोर्टल पर दर्ज करना होगा। बगोली के अनुसार इससे राज्य में उच्च शिक्षा में शैक्षिक मूल्यांकन की प्रक्रिया मजबूत होगी। उन्होंने बताया कि शिक्षकों के अवकाश को भी समर्थ पोर्टल के साथ जोड़ा जा रहा है। इससे शिक्षकों को भी आवेदन करने में आसानी होगी। साथ ही सरकार के पास भी प्रतिदिनि शिक्षकों की उपलब्धता का ब्योरा रहेगा।

 

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments