देहरादून। उत्तराखंड प्राथमिक समायोजित शिक्षक संगठन ने टीईटी उत्तीर्ण शिक्षकों को वेतन वृद्धि का लाभ देने की मांग की है। रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष सूर्य सिंह पंवार ने कहा कि प्रदेश के अति दुर्गम प्राथमिक विद्यालयों में वर्ष 2001 में शिक्षा मित्रों की नियुक्ति की गई, लेकिन जो शिक्षामित्र शिक्षक सेवा नियमावली प्राथमिक 2014 की शैक्षिक अर्हता पूर्ण करते थे, उन्हें 2015 में समायोजित सहायक अध्यापक प्राथमिक के पद पर नियुक्ति दी गई, लेकिन टीईटी उत्तीर्ण न होने के कारण औपबंधित नियुक्ति दी गई। वर्ष 2015 से निरंतर शिक्षक टीईटी उत्तीर्ण करते आ रहे हैं, बावजूद उनको वेतन वृद्धि का लाभ नहीं दिया जा रहा है। जिस कारण शिक्षकों में आक्रोश है। उन्होंने शीघ्र ही वेतन वृद्धि का लाभ देने की मांग की है। इस मौके पर रमेश कुमार, प्रदीप कांबोज, संगीता देवी, रुकम सिंह आदि मौजूद रहे।