देहरादून। राष्ट्रीय खेलों के श्री गणेश से पहले सोमवार को खेलों की मशाल तेजस्विनी और शुभंकर मौली ग्राफिक एरा पहुंचे। जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। 38वें राष्ट्रीय खेलों की मशाल सुबह जिला खेल कार्यालय से निकलकर ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी पहुंची। मशाल को देखने के लिए उत्सुक शिक्षक-शिक्षिकाओं व छात्र-छात्राओं ने तालियां बजाकर मशाल तेजस्विनी व शुभंकर मौली का भव्य स्वागत किया। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. नरपिन्दर सिंह के नेतृत्व में मशाल को विश्वविद्यालय के मैदान में लाया गया। इस अवसर पर डा. नरपिन्दर सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों की मशाल देश के खिलाड़ियों की आशा, दृढ़ता व एकता को दर्शाती है। इस अवसर पर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. राकेश कुमार शर्मा, डीन इण्टरनेशनल अफेयर्स डा. डीआर गंगोडकर, अंतर्राष्ट्रीय बेसबॉल खिलाड़ी रविंद्र मेहता व सुखविन्दर सिंह रंधावा, राष्ट्रीय फुटबाल कोच सुनील कुमार, ग्राफिक एरा के छात्र व तीरंदाज जय सिंह, शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on