Tuesday, February 4, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादूनपुरानी पेंशन को लेकर शिक्षकों ने निकाला आक्रोश मार्च

पुरानी पेंशन को लेकर शिक्षकों ने निकाला आक्रोश मार्च

देहरादून। नेशनल मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन स्कीम आंदोलन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अहवाहन पर उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने भी गुरुवार को आंदोलन में हिस्सा लिया। शिक्षकों ने जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र रावत के नेतृत्व में स्पोर्ट्स कालेज में चल रही जनपद स्तरीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के लंच ब्रेक में पुरानी पेंशन बहाली के लिए जन आक्रोश मार्च निकाला। इस दौरान जिलाध्यक्ष धमेंद्र रावत ने कहा कि शिक्षको कर्मचारियों के लिए हर हाल में पुरानी पेंशन लागू होना अति अवशयक है। जिससे जनभावनाएं भी जुड़ी हुई है। निश्चित रूप से पुरानी पेंशन हूबहू बहाल होगी,लेकिन इसके लिए सभी को एकजुट होकर आंदोलन करते रहना चाहिए। शिक्षक इसमें अहम भूमिका निभाएंगे। इस दौरान जूनियर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सूरज मंद्रवाल, प्राथमिक संघ के जिला संरक्षक शशि दिवाकर,उपाध्यक्ष अरविंद सोलंकी, उपमंत्री पीतांबर तोमर, सदस्य शशांक शर्मा, विकासनगर ब्लॉक मंत्री कमल सुयाल, कोषाध्यक्ष मधु पटवाल, शिक्षक सहकारी समिति के निदेशक कुलदीप तोमर, जिला खेल समन्वयक लेखराज तोमर और आंदोलन के रायपुर अध्यक्ष अनुराग चौहान सहित कई लोग मौजूद रहे।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments