देहरादून। भारत विकास परिषद रानी लक्ष्मीबाई शाखा तथा स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल के सहयोग से स्कूल के प्रांगण मे शिक्षक दिवस तथा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। आयोजन का प्रारंभ रानी लक्ष्मीबाई की अध्यक्षा श्रीमति शोभा सिंह, शाखा सचिव डा.श्रीमति कृष्णा, उपाध्याय शाखा संरक्षक श्री डी.पी.एस.ठाकुर जी तथा कोषाध्यक्ष श्री सोहन सिंह जी, महिला संयोजिका श्रीमति आशा गुरुंग, महिला सह संयोजिका श्रीमति सीता देवी , श्रीमति सुलोचना देवी ,श्रीमति गौरी गिरी मुख्य अतिथि श्री टी. बी. क्षेत्री , श्री चन्द्र मोहन नैथानी जी , डा.श्री हेमंत उपाध्याय , वरिष्ठ पत्रकार डा. श्री रजनीश ध्यानी जी, शाखा सह सचिव श्री सुरेंद्र सिंह जी तथा आमंत्रित सदस्यो ने दीप प्रज्वलन किया ।
इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय पार्षद श्रीमति बीना रतूडी जी , तथा उत्तराखंड की जानी मानी गायिका श्रीमति अनीता पोखरियाल जी भी उपस्थित थी ।कार्यक्रम के प्रारंभ में ब्रह्मा पुत्र नारद मुनि तथा माता सरस्वती के वार्तालाप हुए माता सरस्वती के आर्शीवाद से नन्हे मुन्ने बालक – बालिका ओ ने राधा-कृष्ण की प्रस्तुति दी । बाल कलाकारो ने शिक्षक दिवस तथा श्रीकृष्ण जन्म से संबंधित अभिनय तथा नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उत्तराखंड की सुप्रसिद्ध गायिका श्रीमति अनीता पोखरियाल का भजन तथा क्षेत्रीय सुप्रसिद्ध नृत्यांगना श्रीमति आशा गुरुंग का नृत्य रहा ।
नन्हे – मुन्ने बालक – बालिका ओ का उत्साह देखते बन रहा था। सब कलाकार रंग बिरंगे वेष भूषा मे बहुत आकर्षक लग रहे थे । प्रत्येक कलाकार के मंच पर आने पर तालिया बजा कर स्वागत किया जा रहा था। भजन गायिका श्रीमति अनीता पोखरियाल तथा नृत्यांगना श्रीमति आशा गुरुंग को मंच पर आमंत्रित कर पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया गया । इसी क्रम मे भारत विकास परिषद रानी लक्ष्मीबाई शाखा की अध्यक्षा श्रीमति शोभा सिंह , क्षेत्रीय पार्षद श्रीमति बीना रतूडी जी को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम स्थल पर शान्ति बनाए रखने हेतु विधालय के वरिष्ठ छात्र व छात्राएं तथा अध्यापक – अध्यापिकाएं पूरी सजगता से अपने कार्य कर रहे थे । सभागार मे स्कूल प्रबंधन की तरफ से शीतल जल की व्यवस्था की गई थी।
क्षेत्रीय पार्षद श्रीमति बीना रतूडी जी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि बहुत कम स्कूलो मे बच्चो को अच्छे संस्कार दिये जाते है परंतु स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल में बच्चो को अच्छे संस्कारो के साथ देश प्रेम भावना की भी शिक्षा दी जाती है । मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि इस स्कूल के बच्चे उच्च संस्कारित शिक्षा लेकर देश के विभिन्न क्षेत्रो में अपने माता पिता तथा अपने स्कूल का नाम रोशन करें ।
इसके बाद स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक डा. श्री हेमंत उपाध्याय जी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद दिया तथा स्कूल में दो दिन के अवकाश की घोषणा की। तत्पश्चात बाहर प्रांगण में स्कूल के छात्रो द्वारा मटकी फोड़ कार्यक्रम किया गया। अंत में स्कूल के एम.डी. द्वारा कार्यक्रम की समाप्ती की घोषणा की गयी तथा सभी आमंत्रित सदस्यो को जलपान करा कर विदा किया ।