देहरादून। आज रविवार 02 जून को अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा उत्तराखंड( पंजीकृत ) अध्यक्ष मनमोहन शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया की आज सुबह 10:00 बजे सम्मानित ब्राह्मणों द्वारा चिरंजीव भगवान परशुराम जी की पूजा अर्चना की गई उसके उपरांत जनमानस और राहगीरों के लिए पानी की टंकी का रिबन काटकर शुभारंभ किया गया । जनमानस और रागिनी कार्य की बड़ी सराहना की। इसी क्रम में परशुराम चौक पर ब्राह्मणों की ओर से जल वितरण किया मनमोहन शर्मा जी ने कहा की गर्मी के प्रकोप को देखते हुए अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा उत्तराखंड द्वारा जनमानस और राहगीरों के लिए पानी की टंकी की व्यवस्था की गई और हेड कांस्टेबल ममता बहुरि जी को अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा उत्तराखंड द्वारा सम्मानित किया गया , उन्होंने पानी की टंकी व्यवस्था में पूर्ण सहयोग प्रदान किया। जिससे लोगों को राहत मिल सके। लोगों को सुखचैन प्राप्त हो कि कामना के साथ सेवा में समर्पित। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा उत्तराखंड ने इस अवसर पर मनमोहन शर्मा अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा उत्तराखंड संरक्षक संरक्षक पंडित लालचंद शर्मा जी पंडित शशि कुमार शर्मा जी शक्तिपुत्र सुभाष सत पति जी महाराज महासचिव पंडित उमाशंकर शर्मा ,उपाध्यक्ष अवनीश कांत शर्मा ,प्रतिमा शर्मा , पुरोहित शशिकांत दुबे जी, पण्डित थानेश्वर उपाध्याय जी ,प्रचार सचिव ,मनोज शर्मा, सूर्य प्रकाश भट्ट जी ,पंडित गोविंद प्रसाद, महेश पल जी प्रमुख रूप से उपस्थित थेसभी ने चिरंजीवी भगवान परशुराम जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।