देहरादून। सुराज सेवा दल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बुधवार को सरकारी जमीनें कब्जाने के खिलाफ नगर निगम और एमडीडीए में प्रदर्शन किया। इस दौरान सभी ने जमीनें कब्जामुक्त करवाने के लिए कार्रवाई करने की मांग उठाई। प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा कि देहरादून शहर में सरकारी जमीनों को कब्जाकर लाखों रुपये में आगे बेचा जा रहा है। फर्जी दस्तावेजों जरिये खरीद फरोख्त की जा रही है। उन्होंने कहा कि एमडीडीए और नगर निगम को जमीनें कब्जे में लेकर वहां अपने स्वामित्व के बोर्ड लगवाने चाहिए। इसके अलावा नो पार्किंग में पार्क वाहनों के चालान काटने, स्मार्ट सिटी के अधूरे कार्यों से लोगों को हो रही परेशानी को लेकर नाराजगी जताई। निगम में कुछ महिलाओं ने कहा कि कांवली रोड पर आवारा कुत्ते लोगों के परेशानी का कारण बन गए हैं। लेकिन नगर निगम के स्तर से कोई कार्रवाई नहीं हो रही। इस दौरान प्रदेश महामंत्री देवेंद्र बिष्ट, हिमांशू धामी, विजेंद्र, रोहित, शिवम, विजय रावत, आशीष, अरविंद आदि मौजूद थे।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on