देहरादून। संवाददाता जी ०एम ०एस ० रोड स्थित उत्तरांचल कॉलेज बायो मेडिकल साइंसेज एंड हॉस्पिटल के द्वारा छात्रा छात्राओं द्वारा बी ०एड० विभाग की प्रधानाचार्य के नेतृत्व में जगह जगह पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए गए जिसमें छात्र छात्राओं द्वारा मासिक धर्म स्वच्छता अभियान पर पटेल नगर में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। जिसमें महिलाओं की आंतरिक सुरक्षा व स्वच्छता के बारे में जानकारी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दी गई और एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। बी०एड ० की छात्राओं के द्वारा महिलाओं को सैनिटरी पैड्स तथा साबुन भी वितरित किए गए तथा महिलाओं को भविष्य में सैनिटरी पैड्स उपयोग करने का संकल्प भी दिलाया गया
इसके उपरांत छात्र छात्राओं ने दूसरे नुक्कड़ नाटक द्वारा ISBT में नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत नाटक किया गया जिसमें वहाँ पर नुक्कड़ के माध्यम से नशे द्वारा होने वाली हानियाँ के बारे में अवगत कराया इस नुक्कड़ नाटक का उद्देश्य लोगो को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करना था नुक्कड़ नाटक करने वाले छात्र छात्राओं को दर्शकों द्वारा को प्रोत्साहन मिला तथा सभी दर्शकों द्वारा संकल्प लिया कि वह इस नशे की जंजाल से हमेशा दूर रहेंगे
पूछने पर बी०एड० विभाग की प्रधानाचार्या डॉ०
बिमला असवाल ने बताया कि वह तथा उनके छात्र छात्राएँ समय समय पर इस तरह की नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करते रहते हैं जिससे समाज में अच्छी सोच पैदा होती है और बच्चों का समाज को सही राह मिलती है
बी ०एड ० प्रधानाचार्या के नेतृत्व में किया उत्तरांचल कॉलेज बायोमेडिकल साइंसेज एंड हॉस्पिटल द्वारा नुक्कड़ नाटक
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on