देहरादून। भारतीय जनता पार्टी के केंद्र सरकार के 9 साल सेवा सुशासन गरीब कल्याण कार्यक्रम के तहत महा जनसंपर्क अभियान में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री प्रमोद रतूड़ी जी द्वारा सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित लोगों से संपर्क किया गया। 9 सालों में केंद्र सरकार की उपलब्धियों के विषय में बताया गया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी किस प्रकार देश को आगे ले जा रहे हैं उनके नेतृत्व में देश पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है, रेलवे का विस्तार हुआ है नए-नए एक्सप्रेस में बने हैं 22 नये अंतरराष्ट्रीय स्तर के हॉस्पिटल एम्स बने हैं,10 करोड़ शौचालयों का निर्माण किया गया है, मोदी जी के नेतृत्व में भारत आज विकसित राष्ट्र की तरफ बढ़ रहा है। उनके साथ श्री राजेंद्र जुयाल, सौरभ जुयाल ,श्री शिव प्रसाद , प्रदीप नौटियाल कमल ममगई व अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।