अल्मोड़ा। पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने अंकिता मर्डर केस के बाद राज्य सरकार पर दोहरा बर्ताव करने का आरोप लगाया है। अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद परिवार को 25 लाख के मुआवजे पर बोलते हुए पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने जगदीश हत्याकांड में मुआवजा न मिलने पर सवाल उठाया है। कांग्रेस नेता व पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा दलित जगदीश की क्रूरतम हत्या हुई। बावजूद इसके राज्य सरकार ने जगदीश के परिवार व पत्नी को एक पैंसे की मदद भी नहीं की। दलित समाज का प्रतिनिधित्व करते हुए पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा उत्तकाशी में 16 साल की दलित बच्ची के रेप के बाद भी कोई मुआवजा नहीं दिया गया। सरकार समाज में दोहरा आचरण लाकर विभेद को और चौड़ा करने का प्रयास कर रही है। इस पर सोचे जाने की जरुरत है।