Wednesday, February 5, 2025
Homeराजनीतिप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने भाजपा नेताओं पर आदर्श चुनाव आचार...

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने भाजपा नेताओं पर आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया

देहरादून। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने भाजपा नेताओं पर नगर निकाय चुनावों के दौरान लगातार आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है। उन्होंने राज्य निर्वाचन आयोग को शिकायत करते हुए चुनाव आचार संहिता के नियमों के तहत कार्रवाई की मांग की है। माहरा ने निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखते हुए कहा है कि निकाय चुनाव की आदर्श चुनाव आचार संहिता के बावजूद भाजपा सरकार के मंत्रियों की ओर से लगातार सरकारी योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया जा रहा है। यह स्वस्थ लोकतंत्र की परंपरा के विपरीत है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान मुख्यमंत्री और राज्य सरकार के मंत्रियों की ओर से की जा रही लोकलुभावन घोषणाएं भी आदर्श चुनाव आचार संहिता के उलंघन की श्रेणी में आती हैं।
माहरा ने निर्वाचन आयुक्त के संज्ञान में लाते हुए कहा है कि राज्य की खेल मंत्री रेखा आर्य ने 10 जनवरी को पिथौरागढ़ स्थित स्पोर्ट्स कॉलेज के नव निर्मित बॉक्सिंग हॉल का लोकापर्ण किया। इससे पूर्व भी उन्होंने सरकारी सस्ता गल्ला दुकानों के आवंटन में महिला आरक्षण की घोषणा एवं राशन कार्ड धारकों को सस्ता गल्ला दुकानों के माध्यम से खाद्य तेल दिए जाने की घोषणा की। इसके साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं के लिए सेवानिवृत्ति पर पेंशन योजना लागू करने की घोषणा की।
माहरा ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी की ओर से भी इसी प्रकार टिहरी के चुनावी भ्रमण के दौरान मलेथा में स्व. माधो सिंह भंडारी की स्मृति में आयोजित मेले के अवसर पर कई विकास योजनाओं की घोषणाएं कर चुनाव आचार सहिता का उल्लंघन किया गया। उन्होंने सभी मामलों का तत्काल संज्ञान लेते हुए आदर्श चुनाव आचार संहिता के नियमों के तहत आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments