Monday, July 21, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादूनखेलो मास्टर्स नेशनल गेम्स 2025 फुटबाल टीम, एथलेटिक्स टीम को आशीर्वाद और...

खेलो मास्टर्स नेशनल गेम्स 2025 फुटबाल टीम, एथलेटिक्स टीम को आशीर्वाद और शुभकामनायें दी खेल मंत्री रेखा आर्या जी द्वारा – डॉ विरेन्द्र सिंह रावत

देहरादून। देहरादून के प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता मे खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन ऑफ़ उत्तराखंड के महासचिव / टेक्निकल डायरेक्टर डॉ विरेन्द्र सिंह रावत ( पूर्व नेशनल फुटबाल खिलाडी, रेफरी और इंटरनेशनल कोच ने बताया की विगत वर्षो की तरह इस वर्ष भी उत्तराखंड की फुटबाल टीम 40 प्लस, 50 प्लस, 60 प्लस और एथलटिक्स की 40 प्लस से 70 प्लस के खिलाडी खेलो मास्टर्स नेशनल गेम्स 2025 जो दिल्ली के अक्षरधाम स्थित कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज के स्टेडियम मे 11 अप्रैल से 13 अप्रैल तक प्रतिभाग करेगी नेशनल प्रतियोगिता का आयोजन खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया के महासचिव शैलेन्द्र सिंह जी के द्वारा किया जा रहा है विगत वर्षो से, महत्वपूर्ण सहयोग देहरादून फुटबाल एकेडमी का रहेगा, उत्तराखंड का नेशनल कैंप 10 मार्च से 5 अप्रैल तक तक देहरादून के पवेलियन ग्राउंड और परेड ग्राउंड मे लगभग 350 खिलाड़ियों ने किया था जिसमें लगभग 200 खिलाडीयों का चयन किया गया
फुटबाल मे 40 प्लस मे 25, 50 प्लस मे 25, 60 प्लस मे 25 खिलाड़ियों का, एथलेटिक्स मे 100 और 25 ऑफिसियल स्टाफ का चयन किया गया , खेल मंत्री द्वारा टीम को आशीर्वाद दिया गया इसके बाद टीम का फ्लेग ऑफ़ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा 10 अप्रैल को सुबह मुख्यमंत्री आवास से किया जायेगा
महासचिव डॉ रावत ने टीम की घोषणा की
40 प्लस टीम
हेड कोच डॉ विरेन्द्र सिंह रावत, असिस्टेंट कोच कम प्लेयर अनीश शर्मा
सुनील भट्ट – कप्तान
मनोज नेगी – उपकप्तान
धीरज थापा- मैनेजर
राजीव कुमार,तारेन्द्र सिंह बिष्ट, अमर सिंह कोहली,अश्वनी कुमार,संदीप थपलियाल, प्रकाश रोनी, संजय दत्त गोल कीपर, पंचम सिंह कठेथ, चेतन थपलियाल, अनुज कनोजिया, अजय कनोजिया, मुकेश नेगी,
रघुबीर बिष्ट,विक्रांत राजपूत, भगवती कोटियाल, द्रोणा छेत्री, देवेंद्र सिंह बिष्ट- कोऑर्डिनेटर कम प्लेयर, कमल थापा, गौरव शर्मा गोल कीपर, अमित राणा, आले, हेमू

50 प्लस टीम
हेड कोच -अमर सिंह कोहली, असिस्टेंट कोच – विमल सिंह रावत, कप्तान विरेन्द्र प्रसाद रतूड़ी, सुनील शर्मा, सत्य जोशी, डॉ विरेन्द्र सिंह रावत, टी ऐशी, विनेश राणा गोल कीपर, आनंद गुसाई,यशोधर सिंह रावत,
खड़क बहादुर थापा,सुरेन्द्र सिंह रावत, सुनील गुरुंग, संजय रावत, गोपाल रावत, प्रदीप शर्मा, परविंद्र भंडारी, नन्द लाल, कमल जगाती गोल कीपर, शरद अग्रवाल, गोविन्द सिंह, , मनीष शर्मा, राकेश ब्लोधी, सुदेश गुरुंग, विमल सिंह रावत, मानवेन्द्र सिंह रावत

60 प्लस टीम
हेड कोच- शरद अग्रवाल, असिस्टेंट कोच – मनोज नेगी, मैनेजर – डी एस रोतेला, कप्तान – पी सी खंतवाल, सुदेश शर्मा, विमल सिंह रावत, मानवेन्द्र सिंह रावत, डी एस रोतेला,मनमोहन सिंह नेगी, लक्ष्मण सिंह पाल,,यदुवेन्द्र चौहान, बी एम नौटियाल, प्रेम पंवार, बिरेन्द्र चौहान, सुभाष अरोड़ा, रमेश राणा, रतन रावत, देवेंद्र सिंह गुसाई, राजेश खत्री, विमल रावत, सतेंद्र भंडारी कोर्डिनेटर

एथलेटिक्स मे इंटरनेशनल खिलाडी
सी के मुखिया, प्रेम प्रकाश पुरोहित, विमल सिंह रावत,अश्वनी कुमार,दीपक पाण्डेय, प्रमोद जोशिया उपस्थित रहे।
खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन ऑफ़ उत्तराखंड के संरक्षक पूर्व आई पी एस प्रेम सिंह बिष्ट, पी सी खंतवाल, अध्यक्ष सुभाष अरोड़ा, उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह बिष्ट इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन के सदस्य, कोषाध्यक्ष विमल सिंह रावत, टेक्निकल एडवाइजर सुनील शर्मा, सलाहकर अनीश शर्मा, स्टेट मैनेजर विनेश राणा, कुमाऊं मैनेजर शरद अग्रवाल, गढ़वाल मैनेजर सुरेन्द्र सिंह रावत, स्टेट एथलेटिक्स एडवाइजर छत्रेश कुमार मुखिया, एथलेटिक्स मैनेजर प्रेम प्रकाश पुरोहित  आदि खिलाडी और सदस्य रहे।

डॉ रावत ने बताया की विगत वर्ष 2022 और 2023 मे खिलाड़ियों ने फुटबाल और एथलेटिक्स मे गोल्ड, सिल्वर और ब्रोज़ मैडल जीत कर उत्तराखंड का गौरव बढ़ाया था और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा सम्मानित किया गया था
इस वर्ष भी उम्मीद और आशा है की समस्त खिलाडी प्रतियोगिता मे मैडल लेकर आएंगे पुनः इतिहास लिखेंगे।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments