देहरादून। दिनांक 28 अप्रैल को शिवालिक नगर मंडल की महिला मोर्चा सम्मानित अध्यक्षा तारेश्वरी भंडारी जी के अध्यक्षता में महिला मोर्चा की एक विशेष बैठक की गई। जिसमे आने वाले 30 अप्रैल रविवार को प्रधानमंत्री जी द्वारा मन की बात 100वां संस्करण को अपने-अपने बूथों पर भव्य रूप बनाया जा सके और आने वाले कार्यौ को हम सुचारू रूप से कैसे कर सकते हैं उसके लिए भी रूपरेखा मिल कर सबकी सहमति से तैयार की गई 🌹🌹 जिसमें सभी पदाधिकारी गण एवं सदस्य गणों का आपस में परिचय कराया गया जो समय ना मिल पाने के कारण अभी तक नहीं हो पाया था 💐 जिसमें महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती तारेश्वरी भंडारी जी उपाध्यक्षा संजना गुसाईं महामंत्री रोशनी गुसाईं महामंत्री पूजा सिंह कोषाध्यक्ष राखी रावत सोशल मीडिया प्रभारी गुड्डी गोदियाल सह मीडिया प्रभारी सुषमा थपलियाल वरिष्ठ सदस्य गण विमला राणा सदस्य सरिता रावत शामिल रहे ।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on