देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की पहल “सरलीकरण, समाधान एवं निस्तारीकरण” के क्रम में मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार विद्युत विभाग द्वारा ग्राम पंचायत वार विद्युत समस्या समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में भाऊवाला ग्राम पंचायत भवन में भी विद्युत वितरण उपखंड सेलाकुई द्वारा समाधान शिविर लगाया गया। शिविर में क्षेत्रीय विधायक सहदेव सिंह पुंडीर भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे । शिविर के दौरान ग्राम पंचायत वासियों के विद्युत संबंधित विभिन्न समस्याओं के बारे में विधायक और अधिकारियों को बताया। क्षेत्रवासियों ने लो वोल्टेज, विद्युत लाइन एवम पोल स्थानांतरण आदि से संबंधित शिकायते की। विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को तत्काल समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। विभाग के कर्मचारियों ने कनेक्शन, बिल, मीटर आदि से संबंधित शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया।
इस दौरान अधीक्षण अभियंता गौरव शर्मा, अधिशासी अभियंता मित्तल, उपखंड अधिकारी विनीत गुप्ता, कनिष्ठ अभियंता धर्मवीर रावत और अतुल रावत आदि विभागीय अधिकारियों समेत ग्राम प्रधान भाऊवाला रमा थापा, ग्राम प्रधान बड़ोवाला सुमित, यशपाल नेगी, नंदन सिंह कंडारी, संदीप आदि जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे।