देहरादून। वरिष्ठ नागरिकों की पेंशन लगाने में समाज कल्याण अधिकारी अनावश्यक अड़ंगा न डालें। यह बात शनिवार को मेयर सुनील उनियाल गामा ने समाज कल्याण अधिकारी से कही। उन्होंने बताया कि पार्षदों से शिकायत मिली है कि सरकारी आदेश के अलावा समाज कल्याण अधिकारी की ओर से एक और प्रमाण पत्र जारी किया गया है। जिसमें उल्लेख है कि आवेदक का पुत्र या पौत्र 20 वर्ष से अधिक का नहीं है। इसमें पार्षदों के हस्ताक्षर करवाने हैं। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी से कहा कि पेंशन लगाने की प्रक्रिया को सरल बनाएं। इस दौरान नगर निगम के पार्षद सतीश कश्यप, विनोद कुमार, विशाल कुमार, रवि गुसाईं, बीना रतूड़ी, राकेश पंडित, राजकुमार कक्कड़ आदि मौजूद थे।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on