देहरादून। उत्तराखंड में टाटा के साथ मिल कर राज्य की आईटीआई में कुशल श्रमिक तैयार किए जाएंगे। कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने मंगलवार को समीक्षा बैठक में पर्वतीय आईटीआई में इंडस्ट्री की मांग के अनुरूप कोर्स संचालित किए जाने के निर्देश दिए। यमुना कालोनी सरकारी आवास में हुई समीक्षा बैठक में कौशल विकास मंत्री ने राज्य की मैदानी क्षेत्र के साथ साथ पर्वतीय क्षेत्र के आईटीआई में इंडस्ट्री की मांग के अनुसार पाठ्यक्रम संचालित करने पर जोर दिया। नई तकनीक और नई योजनाओं का मैदानी क्षेत्रों के साथ ही पर्वतीय क्षेत्र के युवाओं को अधिक से अधिक लाभ सुनिश्चित कराया जाए। इसके लिए कार्य योजना तैयार की जाए। उन्होंने उद्योग जगत के प्रतिनिधियों से कहा कि वे इस संबंध में प्रस्ताव उपलब्ध कराएं। कहा कि जिन संस्थाओं में छात्रावास की सुविधा है, उन संस्थानों को हब के रूप में विकसित किया जाए। जहां छात्रावास की सुविधा नहीं है उनको स्पोक के रूप में विकसित किया जाए। ताकि राज्य के अधिकांश आईटीआई में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों को इंडस्ट्री की मांग के अनुसार नवीनतम तकनीक का प्रशिक्षणन नई मशीनों पर दिया जा सके। कहा कि आईटीआई में इस वर्ष उत्तीर्ण होने वाले प्रशिक्षणार्थियों में से टॉपर को देश के अच्छे आईटीआई अथवा स्किल सेंटर में भ्रमण पर भेजा जाए। राज्य की 13 आईटीआई में टाटा टेक्नोलॉजी के सहयोग से इंडस्ट्री 4.0 की मांग के अनुसार पाठ्यक्रम प्रारंभ किए जाने की कार्यवाही चल रही है। इसके लिए जरूरी भवन बनाने को प्रस्ताव नाबार्ड को भेज दिया गया है। बैठक में सचिव कौशल विकास एवं संयोजन विजय कुमार यादव, फिलिप्स एजुकेशन से रक्षित केजरीवाल, स्नाइडर इलेक्ट्रिक से श्रीकांत राव और टाटा टेक्नोलॉजी से प्रशांत मौजूद रहे।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on