हरिद्वार। शिवरात्रि पर आज शिवालयों में भगवान शंकर का जलाभिषेक होगा। सुरक्षा के लिए पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। मुख्य शिवालयों में पुलिस फोर्स के साथ-साथ पैरामिलिट्री के जवान तैनात रहेंगे। मंगलवार शाम को बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड कैंपस में चेकिंग में जुटे रहे। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोताही न बरतने के निर्देश दिए है। पंडित अमर शर्मा ने बताया कि आज शिवरात्रि के दिन जलाभिषेक सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 4.40 बजे शुरू होगी और देर रात 2.29 बजे तक रहेगा। बुधवार तड़के से ही शिवालयों में जलाभिषेक होना शुरू हो जाएगा। शहर में बिल्वकेश्वर महादेव, नीलेश्वर महादेव, दक्ष प्रजापति मंदिर, दरिद्र भंजन महादेव, तिलभाण्डेश्वर महादेव, गुप्तेश्वर महादेव, कुंडी सोटा, गौरीशंकर महादेव, शिव मंदिर धीरवाली समेत आस-पास के शिवालयों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक करने पहुंचते हैं।
शिव कृपा से होती है वैभव की प्राप्ति: कैलाशानंद गिरि हरिद्वार(आरएनएस)। निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि ने कहा कि सावन में सच्चे मन से की गई भगवान शिव की आराधना से साधक का जीवन बदल जाता है और चरित्र उत्तम बनता है। जिससे भक्त के कल्याण का मार्ग प्रशस्त होता है। उन्होंने कहा कि शिवकृपा से श्रद्धालु को सुख समृद्धि व वैभव की प्राप्ति होती है। यह बातें उन्होंने मंदिर में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में कही।