देहरादून। सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्यूनिटी (एसडीसी) फाउंडेशन की ओर से बुधवार को विभिन्न पर्यावरणीय पहलु जैसे एयर पॉल्यूशन का रियल टाइम डाटा उपलब्ध करवाने के लिए पर्यावरण एक्सप्रेस लॉन्च की गई। कौलागढ़ स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सॉयल एंड वाटर कंजर्वेशन परिसर में संस्था के निदेशक डॉ एम मधु और अन्य लोगों ने इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एसडीसी फाउंडेशन के अनूप नौटियाल ने कहा कि पर्यावरण एक्सप्रेस का मुख्य उद्देश्य आम लोगों को पर्यावरण के बारे में वैज्ञानिक और तथ्यपरक जानकारी देना है। संस्था के निदेशक डॉ एममधु ने कहा कि हम सब पर्यावरण को बचाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हम अपने घरों में बिजली और पानी की बर्बादी रोककर पर्यावरण संरक्षण की शुरुआत कर सकते हैं। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सॉयल एंड वाटर कंजर्वेशन के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ एम डॉ. एम. मुरुगनंदम ने कहा कि हमें तेजी से विकास भी चाहिए, लेकिन पर्यावरण संरक्षण भी जरूरी है। सीएसआईआर आईआईपी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ हेमंत कुलकर्णी ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण के कारणों को जाने बिना प्रदूषण का निवारण संभव नहीं है। इस दौरान पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य अधिकारी सतीश त्रिपाठी, विद्यालयी शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक पद्मेन्द्र सकलानी, पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन निदेशालय के संयुक्त निदेशक नीरज शर्मा, ईका कंपनी के प्रबंध निदेशक राहुल सिंघल, दिनेश सेमवाल, जिला पंचायत से वीरेंद्र गुसाईं, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से निहारिका डिमरी आदि मौजूद रहे।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on