देहरादून। पंचायतों में एससी, एसटी और अन्य पिछडा वर्ग के आरक्षण की अधिकतम सीमा 50 प्रतिशत रहेगी। शेष 50 प्रतिशत पद अनारक्षित रहेंगे। इस संबंध में एकल सदस्यीय समर्पित आयोग की ओर से पंचायत वोटर लिस्ट के आधार पर सर्वेक्षण कराया गया है। यदि किसी हितबद्ध व्यक्ति को एतराज हो तो वह आयोग को अपना प्रत्यावेदन या आपत्ति उपलब्ध करा सकता है। त्रिस्तरीय पंचायतों में अन्य पिछडा वर्ग के लिए आरक्षण निर्धारित किए जाने के लिए एकल सदस्यीय समर्पित आयोग के अध्यक्ष पूर्व न्यायाधीश बीएस वर्मा की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत सभागार चकराता में बुधवार को जनसुनवाई की गई। आयोग के अध्यक्ष वर्मा ने निर्देश दिए कि सर्वेक्षण रिपोर्ट को ग्राम पंचायत एवं विकासखंड स्तर पर जन सामान्य के अवलोकनार्थ चस्पा कराया जाए। वर्मा ने कहा कि ओबीसी वर्ग में किमीलेयर वाला व्यक्ति भी चुनाव लड़ सकता है। आयोग के प्रभारी सचिव एवं उप निदेशक पंचायतीराज मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि राजनीतिक पिछडेपन के अध्ययन के लिए निर्धारित प्रारूपों पर रिपोर्ट भी ग्राम पंचायतवार प्राप्त की गई है। क्षेत्र पंचायत चकराता में पंचायतों में अन्य पिछडा वर्ग का प्रतिशत 5.65 है। यदि इस संबंध में किसी को आपत्ति है तो वह अपना प्रत्यावेदन आयोग को दे सकता है। जन सुनवाई में क्षेत्र पंचायत प्रमुख निधि राणा, ज्येष्ठ प्रमुख विजयपाल सिंह, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायतराज अधिकारी देहरादून के प्रतिनिधि कलम सिंह राणा, राकेश बिष्ट आदि उपस्थित रहे।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on