देहरादून। उप डाकघर रायपुर में ग्रामीण डाक जीवन मेले का आयोजन किया गया इस दौरान उप डाकघर रायपुर के आधीन आने वाले ग्रामीण डाक सेवकों द्वारा जनता को अधिक से अधिक प्रोत्साहित कर काफी जनता को बीमा सुविधा का लाभ दिया गया इस अवसर पर सहायक अधीक्षक डाकघर श्री दीपक शर्मा जी द्वारा ग्रामीण डाक सेवकों को प्रोत्साहित कर अधिक से अधिक व्यवसाय अरजीत कराया गया साथ ही माननीय प्रवर अधीक्षक डाकघर कार्यालय से श्री शम्मी रावत जी भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे तथा उन्होंने ग्रामीण डाक सेवकों को डाक जीवन बीमा व ग्रामीण डाक जीवन बीमा के संबंध में जानकारी व ट्रेनिंग दी इस अवसर पर वीरेंद्र दामोदर दास रविंद्र सोलंकी राजेंद्र डबराल गोपाल सिंह रमेश सिंह चंदन सिंह रितिका बिष्ट तनुजा रावत देवराज पवार उप डाकपाल श्री बृजेश मंमगाई श्रीमती ममता सैनी आदि उपस्थित रहे मेले में कुल व्यवसाय ग्रामीण डाक जीवन बीमा में किस्त धनराशि 104133 रुपए व डॉग जीवन बीमा में₹6950 अर्जित किया गया