देहरादून। विधानसभा में कर्मचारियों की भर्ती एवं प्रमोशन के नियम सख्त बनाएं जाएंगे। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि विधानसभा राज्य की सर्वोच्च संवैधानिक संस्था है। ऐसे में उस संस्था की गरिमा को बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है। विधानसभा अध्यक्ष खण्डूड़ी ने कहा कि विधानसभा में अभी तक हुई भर्तियों की जांच चल रही है। समिति हर दिन दस्तावेजों की जांच कर रही है कि भर्ती नियमों के तहत हुई या नहीं। उन्होंने कहा कि समिति की रिपोर्ट जल्द मिलने की उम्मीद है। हो सकता है कि समिति पहले अंतरिम रिपोर्ट दे। उन्होंने कहा कि इस रिपोर्ट के मिलने के बाद ही यह स्पष्ठ हो पाएगा कि कर्मचारियों की भर्ती नियमों के तहत हुई है या नहीं। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट के अध्ययन के बाद ही इस संदर्भ में आगे की कार्यवाही की जाएगी।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on