Tuesday, September 16, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादूनरोटरी क्लब दून गंगा छिद्दरवाला ने कराया निर्धन कन्या का विवाह 

रोटरी क्लब दून गंगा छिद्दरवाला ने कराया निर्धन कन्या का विवाह 

ऋषिकेश। रोटरी क्लब दून गंगा छिद्दरवाला ने एक निर्धन कन्या के शादी का संपूर्ण खर्च वहन कर विवाह संपन्न कराया। पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया। छिद्दरवाला स्थित विश्वेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित विवाह कार्यक्रम में पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि रोटरी क्लब दून गंगा छिद्दरवाला सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर भागीदारी करता है। निर्धन छात्रों, जरूरतमंद लोगों की मदद को रोटरी क्लब सदैव अग्रसर रहता है। उन्होंने कहा कि अन्य संगठनों को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने क्लब के सदस्यों को पुनीत कार्य के लिये बधाई दी। क्लब अध्यक्ष सरदार बलराज सिंह ने बताया कि क्षेत्र की एक निर्धन कन्या के विवाह को क्लब ने संपूर्ण खर्च किया है। उन्होंने कहा कि विवाह के लिये समस्त आवश्यक खर्च अलमारी, डबल बेड, ड्रेसिंग टेबल, कपड़े आदि क्लब की ओर से प्रदान किये गए। मौके पर क्लब महासचिव बृजेश विश्नोई, कोषाध्यक्ष पूरण चंद रमोला, केके थापा, त्रिलोक बेंदवाल, अनुराग शर्मा, हेमंत, कमल रावत, मोर सिंह असवाल, मोहन सिंह रावत, रवि पोखरियाल, गौरव क्वात्रा, मनोज पोखरियाल, अंबर गुरूंग आदि उपस्थित रहे।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments