ऋषिकेश। रोटरी क्लब दून गंगा छिद्दरवाला ने एक निर्धन कन्या के शादी का संपूर्ण खर्च वहन कर विवाह संपन्न कराया। पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया। छिद्दरवाला स्थित विश्वेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित विवाह कार्यक्रम में पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि रोटरी क्लब दून गंगा छिद्दरवाला सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर भागीदारी करता है। निर्धन छात्रों, जरूरतमंद लोगों की मदद को रोटरी क्लब सदैव अग्रसर रहता है। उन्होंने कहा कि अन्य संगठनों को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने क्लब के सदस्यों को पुनीत कार्य के लिये बधाई दी। क्लब अध्यक्ष सरदार बलराज सिंह ने बताया कि क्षेत्र की एक निर्धन कन्या के विवाह को क्लब ने संपूर्ण खर्च किया है। उन्होंने कहा कि विवाह के लिये समस्त आवश्यक खर्च अलमारी, डबल बेड, ड्रेसिंग टेबल, कपड़े आदि क्लब की ओर से प्रदान किये गए। मौके पर क्लब महासचिव बृजेश विश्नोई, कोषाध्यक्ष पूरण चंद रमोला, केके थापा, त्रिलोक बेंदवाल, अनुराग शर्मा, हेमंत, कमल रावत, मोर सिंह असवाल, मोहन सिंह रावत, रवि पोखरियाल, गौरव क्वात्रा, मनोज पोखरियाल, अंबर गुरूंग आदि उपस्थित रहे।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on