Tuesday, July 1, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादूनरिटायर्ड प्रोफेसर से केवाईसी के नाम पर 9.85 लाख ठगे

रिटायर्ड प्रोफेसर से केवाईसी के नाम पर 9.85 लाख ठगे

देहरादून। दून में रह रहे एक रिटायर्ड प्रोफेसर से बैंक में केवाईसी करने के नाम पर 9.85 लाख रुपये ठग लिए गए। साइबर ठग ने भारतीय स्टेट बैंक का कर्मचारी बनकर उनसे बात की और झांसे में लेकर चूना लगा दिया। पटेलनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार लुंठी के अनुसार डा. किशन लाल खट्टर निवासी कैपिटल हाइट्स आईटीबीपी रोड ने तहरीर दी कि वो देहरादून में अपने बेटे के साथ रहते हैं, और हिमाचल की एक यूनिवर्सिटी के सेवानिवृत्त प्रोफेसर हैं। उन्होंने बताया कि 02 अगस्त हो उन्हें एक नंबर से कॉल आया था। कॉल करने वाले ने खुद को एसबीआई का कर्मचारी बताया। उसने पेंशन के लिए खाते की केवाईसी की बात कही। खट्टर का खाता सोलन हिमाचल प्रदेश में हैं। व्यक्ति ने उन्हें झांसे में लिया कि केवाईसी के लिए उन्हें बैंक जाने की जरूरत नहीं है, वो ऑनलाइन ही केवाईसी कर देगा। इसके बाद आरोपी ने खट्टर से एसबीआई की एप डाउनलोड करने के लिए कहा। फिर एक लिंक भेजकर उनसे फार्म भरवाया गया। फार्म भरने के बाद उनके मोबाइल पर बैंक लेनदेन और इंटरनेट बैंकिंग से संबंधित मैसेज आने लगे। आरोप है कि व्यक्ति ने उनकी ई-मेल आईडी, इंटरनेट बैंकिंग के पासवर्ड बदलकर खाते से9.85 लाख  रुपये निकला लिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments