देहरादून। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में भीषण आतंकी हमला होने पर शीशम बाड़ा निवर्तमान उप प्रधान नशीबू हुसैन ने साथियों सहित बैठक की और जताया शोक। नशीबू हुसैन ने कहा जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में एक दर्दनाक आतंकी हमला हुआ, जिसमें लगभग 28 से 30 लोगों के मारे जाने की खबर है । इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने पूरे देश को शोक में डुबो दिया है। हमले में कई विदेशी नागरिकों के भी शामिल होने की जानकारी मिली है, जिससे इस घटना की गंभीरता और भी बढ़ जाती है ।
यह हमला निंदनीय है और इसने देश के नागरिकों में गहरा आक्रोश पैदा कर दिया है । हम सब साथी इस क्रूर कृत्य के लिए जिम्मेदार दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग करते हैं। क्षेत्रवासियों का कहना है कि सिर्फ सजा ही काफी नहीं है, बल्कि ऐसी व्यवस्था स्थापित करने की आवश्यकता है जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके । कई लोग दोषियों को फांसी की सजा देने की वकालत कर रहे हैं, ताकि यह एक मिसाल बन सके और दूसरों को ऐसे घिनौने अपराध करने से रोका जा सके ।
सरकार और प्रशासन पर इस समय भारी दबाव है कि वे त्वरित और निर्णायक कार्रवाई करें। नशीबू हुसैन के नेतृत्व में क्षेत्रवासी यह जानना चाहती है कि इस हमले के पीछे कौन है और उनके क्या मकसद थे। सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
इस दुखद समय में, पूरा देश व हम सब शीशम बाड़ा के क्षेत्रवासी पीड़ित परिवारों के साथ खडे है और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते है।
इस शोक सभा की बैठक में निवर्तमान उपप्रधान शीशम बाढ़ा नशीबू हुसैन के साथ डॉक्टर माशाअल्ला खान, अब्दुल कादिर, मोहम्मद सलमान, मोहम्मद तौकीफ, मोहम्मद इल्ताफ, मोहम्मद अशरफ, मोहम्मद इस्लाम, मोहम्मद माजिद, अल्ताफ, फरमान, सुरेश आर्य व बहुत से क्षेत्रवासी उपस्थित थे।
पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले पर शीशमबाड़ा के क्षेत्रवासियों ने शोक जताया
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on