देहरादून। उत्तराखंड राज्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट) की ओर से 28 से 30 नवम्बर तक दून विश्वविद्यालय में 19वें उत्तराखंड राज्य विज्ञान- प्रौद्योगिकी सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देशभर से करीब तीन सौ रिसर्चर प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन राज्यपाल गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। युकॉस्ट के महानिदेशक प्रो दुर्गेश पंत ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष राज्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी सम्मेलन की थीम उत्तराखंड के संदर्भ में जल और प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन है, जो हिमालयी क्षेत्र की चुनौतियों का समाधान करने के लिए स्थायी संसाधन प्रबंधन और वैज्ञानिक प्रगति के एकीकरण पर केंद्रित है। उन्होंने बताया कि यह सम्मेलन हर साल आयोजित किया जाता है। यह वैज्ञानिक समुदाय, शोधकर्ताओं, शिक्षाविदों और छात्र – छात्राओं को एक मंच प्रदान करता है। इसमें विभिन्न वैज्ञानिक विषयों पर चर्चा होगी। व्याख्यान और विचार-मंथन सत्र आयोजित होंगे। कार्यक्रम में उत्तराखंड के प्रतिभाशाली युवा वैज्ञानिकों को अपने शोध कार्य प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा। इस दौरान यूकॉस्ट के संयुक्त निदेशक डॉ डीपी उनियाल, सलाहकार साइंस सिटी जीएस रौतेला, जनसंपर्क अधिकारी अमित पोखरियाल मौजूद रहे।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on