देहरादून। स्वामी विवेकानन्द स्कूल में 75 वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) बड़े धूम-धाम से मनाया गया । इस अवसर पर नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय की MD डॉ हेमंत उपाध्याय ने ध्वजारोहण कर किया।
स्कूल के विद्याथियों नें गणतंत्र दिवस पर हिन्दी व अग्रेजी में भाषण प्रस्तुत किये। कुछ विद्याथियों ने कविता के माध्यम से गणतंत्र दिवस के बारे मे बताया।स्कूल के विद्याथियों नें देश भक्ति गीत प्रस्तुत किए। “आई लव माइ इण्डिया” देश रंगीला “पर डांस प्रस्तुत कर कार्यक्रम का समा बाधा।
कार्यक्रम के अंत मे MD डॉ हेमंत उपाध्याय ने गणतंत्र दिवस के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि हमे अपने देश के संविधान को मानना चाहिए तथा संविधान के अनुसार ही हमे जीवन के मार्ग पर चलना चाहिए। प्रधानाचार्य डॉ कृष्णा देवी के सभी बच्चो को गणतन्त्र दिवस की बधाई दी तथा कहा कि यह पर्व हमारे देश का राष्ट्रीय पर्व है अत: इसे हम बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए। इस अवसर पर स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
👌