देहरादून। सोसाइटी ऑफ मिशन फोर-जी ने रविवार को धराली आपदा पीड़ितों के लिए राहत सामग्री भेजी। पीड़ितों के लिए मिशन की ओर से राशन, कपड़े, बर्तन, कंबल, जूते, बरसाती, टॉर्च, दवाइयां आदि शामिल की व्यवस्था की गई। संस्था के वरिष्ठ सदस्य डॉ. राकेश डंगवाल ने कहा कि आपदा पीड़ितों के लिए हमारी सहानुभूति है। इस संकट की घड़ी में सभी को मदद के लिए आगे आना चाहिए। मौके पर संस्था के अध्यक्ष सुभाष भट्ट, उपाध्यक्ष डॉ. राकेश डंगवाल, गीतांजलि दत्ता, सुशीला रावत, भूपेंद्र रावत, सुनील यादव, अनुज पुरोहित आदि मौजूद थे।