Tuesday, July 1, 2025
Homeउत्तराखंडहरिद्वारमकर संक्रांति स्नान को लेकर मेला क्षेत्र को सात जोन और 17...

मकर संक्रांति स्नान को लेकर मेला क्षेत्र को सात जोन और 17 सेक्टरों में बांटा

हरिद्वार। मकर संक्रांति स्नान को लेकर पुलिस और प्रशासन ने मेला क्षेत्र को सात जोन और 17 सेक्टरों में बांटा है। ड्रोन कैमरे से मेला क्षेत्र की निगरानी की जाएगी। जोन एवं सेक्टर प्रभारी 24 घंटे तैनात रहेंगे। हरकी पैड़ी एवं अन्य घाटों पर पर्याप्त मात्रा में रस्सा एवं डिवाइडर रखे जाएंगे, जिससे भीड़ को नियंत्रित और डायवर्ट किया जा सके। सोमवार को होने वाले स्नान को लेकर एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने ऋषिकुल ऑडिटोरियम में ब्रीफिंग की। एसपी सिटी ने कहा कि प्रत्येक जोन अधिकारी अन्य अधिकारीगण के साथ मिलकर क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों से समन्वय व्यवस्थाओं को दुरुस्त बनाने में अपना पूर्ण योगदान देंगे l अधिकारी-कर्मचारियों को समन्वय बनाते हुए मेले को निर्विघ्न संपन्न करना है। हमें ड्यूटी पर नाम मात्र का खड़ा नहीं होना है हमें जिम्मेदारियां का निर्वहन करना है तथा जो असुविधा हो रही है उसका समाधान ढूंढ कर व्यवस्था को दुरुस्त बनाना है l उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां भी जिस किसी अधिकारी की तैनाती की गई है, वे पहले से पहुंचकर अपने तैनाती स्थल से अच्छी तरह वाकिब हो जाएं। इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) दीपेंद्र सिंह नेगी ने भी दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम अजयवीर सिंह, एसडीएम भगवानपुर जितेंद्र कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट रविंद्र जुवांठा आदि मौजूद रहे।

 

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments