Saturday, July 19, 2025
Homeटेक्नोलॉजीरेडमी ने लॉन्च किया 70 इंच का 4K रेडमी स्मार्ट टीवी A70...

रेडमी ने लॉन्च किया 70 इंच का 4K रेडमी स्मार्ट टीवी A70 , कीमत है इतनी ….

रेडमी ने अपने स्मार्ट टीवी की रेंज को बढ़ाते हुए मार्केट में 70 इंच के नए टीवी को लॉन्च कर दिया है। कंपनी के इस नए टीवी का नाम रेडमी स्मार्ट टीवी A70 है। टीवी में 4K रेजॉलूशन डिस्प्ले के साथ दमदार साउंड सिस्टम दिया गया है। रेडमी ने इस टीवी को अभी चीन में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 2,999 युआन (करीब 35 हजार रुपये) है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स: टीवी में कंपनी 3840×2160 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 70 इंच का 4K डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 5000:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो के साथ आता है। टीवी में दिए गए अल्ट्रा-नैरो बेजल्स इसके लुक को और प्रीमियम बना देते हैं। रेडमी के इस लेटेस्ट टीवी का स्क्रीन-टू-बॉडी 96% है और इसका व्यूइंग ऐंगल 178 डिग्री का है। इस टीवी में कंपनी 1.5जीबी रैम और 8जीबी का इंटरनल स्टोरेज ऑफर कर रही है। वहीं, प्रोसेसर के तौर पर इसमें क्वॉड-कोर कॉर्टेक्स ऑफर किया जा रहा है। ओएस की बात करें तो यह ऐंड्रॉयड पर बेस्ड प्री-लोडेड MIUI TV पर काम करता है। दमदार साउंड के लिए कंपनी इस टीवी में 20 वॉट का साउंड आउटपुट दे रही है। इसमें ड्यूल एयर डक्ट दिए गए हैं, जो टीवी के ऑडियो बेस को बढ़ाने का काम करते हैं। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में आपको 2.4Hz WiFi 802.11ac, दो HDMI, 2 USB, ईथरनेट, S/PDIF और AV इनपुट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments