देहरादून। भारत विकास परिषद पांच संकल्पो को लेकर प्रयासरत है संकल्पो के आधार पर ही भारत विकास परिषद ने अपनी असंख्य शाखाएं विकसित की है । ये शाखाएं भी उन्ही पांच सूत्रो पर समाज कल्याण का कार्य करती है । ये पांच संकल्प है संपर्क , सहयोग , संस्कार, समर्पण तथा सेवा । रानी लक्ष्मीबाई शाखा ने सेवा संकल्प के अंतर्गत दिनांक 23 / 3 / 2025 रविवार को बडोवाला क्षेत्र के संस्कार पब्लिक स्कूल के प्रांगण में एनीमिया मुक्त भारत हेतु एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का भव्य आयोजन किया , आम जनता के बीच इसका काफी प्रचार प्रसार किया । कार्यक्रम स्थल को सुव्यवस्थित ढंग से तैयार किया गया । रानी लक्ष्मीबाई शाखा की उपाध्यक्ष सेवा अनीता थापा ( फेसीलेटर ) ने मेडिकल टीम की व्यवस्था की तथा उन्ही के नेतृत्व में मेडिकल टीम का संचालन हुआ । शिविर की व्यवस्था के लिए मेडिकल टीम तथा मरीजो के बैठने की व्यवस्था अलग अलग की गई ।मंच संचालिका दीपा बिष्ट ने मुख्य अतिथि जर्नलिस्ट युनियन आफ कम्युनिकेशन उत्तराखंड के उपाध्यक्ष रजनीश ध्यानी जी से कार्यक्रम शुरु करने की अनुमति मांगी तत्पश्चात मुख्य अतिथि ,प्रांतीय समूह गान के सह सचिव सुरेंद्र सिंह तथा शाखा कोषाध्यक्ष सोहन सिंह ने दीप प्रज्वलित किया । आमंत्रित गणमान्य व्यक्तियों ने भी दीप प्रज्वलन में भाग लिया । दीप प्रज्वलन के पश्चात सब लोगो ने खड़े होकर वंदेमातरम गायन किया तथा अपना स्थान ग्रहण किया । अगले क्रम में सभी मेडिकल टीम के सदस्यो का सम्मान करते हुए सर्वप्रथम मुख्य अतिथि को प्रांतीय समूह गान के सह सचिव सुरेंद्र सिंह , अध्यक्ष शोभा सिंह , तथा उपाध्यक्ष संस्कार दीपा बिष्ट ने पटका , माला व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया ।इसी क्रम में सभी मेडिकल टीम के सदस्यो की अगुआ अनीता थापा ( फेसीलेटर ) , विदुषी नेगी ( सी .एच . ओ . ) , मलय ,( बी . एम . एल . टी .) , विनीता नेगी ,( एनम ) , ममता रावत ( एनम ) तथा हेमलता लेब टेकनिशियन को माला पटका , व बुके देकर सम्मानित किया गया । सम्मान कार्यक्रम के पश्चात शिविर मे आये मरीजो की जांच प्रारंभ की गई , जांच में सर्वप्रथम प्रत्येक मरीज का रक्त चाप ( बी .पी .) जांच होने लगी फिर शुगर जांच , हीमोग्लोबिन की जांच होने लगी , विशेष कर महिलाओ के खून की जांच मे विशेष सावधानी बरती गई क्योकि महिलाओ के शरीर मे ही खून की कमी पाई जाती है तथा हीमोग्लोबिन की मात्रा कम होने पर एनीमिया रोग महिलाओ मे ज्यादा पाया जाता है । रानी लक्ष्मीबाई के पदाधिकारियों ने कहा कि भारत को एनीमिया से मुक्त करना हमारा उद्देश्य है अतः मेडिकल टीम के निर्णय पर ही एनीमिया रोग से पीड़ित महिला को लोहे की कढ़ाई , गुड , चना दिया जायेगा । पूर्व सूचना के अनुसार प्रांत के संरक्षक अर्जुन भारद्वाज , तथा दधीचि देह दान संस्था के कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार अरोरा का टीम के साथ आगमन हुआ उनकी पूरी टीम को सम्मानित करते हुए यथा स्थान बैठाया गया ।
एनीमिया मुक्त भारत निःशुल्क जांच शिविर प्रातः 10 बजे शुरु कर दिया गया था तथा दिन के एक बजे समापन करना था परंतु मरीजो की संख्या को देखते हुए दो बजे तक जांच चालू रहा । संपूर्ण मरीजो के जांच के बाद अर्जुन भारद्वाज जी ने प्रोजेक्टर के माध्यम से सभी मरीजो व मेडिकल टीम तथा शाखा के सभी सदस्यो को एक्युप्रेशर द्वारा इलाज के बारे में बृहद जानकारी दी तथा अपने वक्तव्य में कहा कि गरीब परिवार के सदस्य एनीमिया आदि रोगो से ग्रसित है वो इस विधि से भी रोग मुक्त हो सकते है । तत्पश्चात कृष्ण कुमार अरोरा जी ने दधीचि देह दान संस्था का परिचय दिया तथा कहा कि मानव सेवा के लिए आप स्वयं या अपने परिवार के किसी भी सदस्य का मृत्योपरांत नेत्र दान , अंगदान तथा देह दान कर सकते है उपस्थित लोगो ने इस विशेष कार्यक्रम की बहुत सराहना की । शाखा संरक्षक डी.पी.एस.ठाकुर ने शाखा कोषाध्यक्ष सोहन सिंह ने अपने वक्तव्य में मेडिकल टीम के लीडर अनीता थापा का बार-बार धन्यवाद किया । प्रांतीय समूह गान के सह सचिव सुरेंद्र सिंह ने कहा कि भारत विकास परिषद की शाखा रानी लक्ष्मीबाई के पदाधिकारियों तथा पांच संकल्प सूत्रो की सभी उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी है कि अपने बडोवाला क्षेत्र के सभी स्त्री पुरुष तथा बच्चे एनीमिया तथा अन्य रोगो से बचे रहे । इसी क्रम में प्रांतीय संरक्षक जी ने रानी लक्ष्मीबाई शाखा के सभी पदाधिकारियों तथा सदस्यो के कार्य की सराहना की ,तथा कहा कि मैं चाहता हूं कि यह शाखा भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी ।
अंत मे मेडिकल टीम का निर्णय आने पर देखा गया कि कोई भी महिला एनीमिया रोग से पीड़ित नही थी फिर भी पांच महिलाओ को शाखा के तरफ से शाखा की उपाध्यक्ष महिला सहभागिता बीना रतूडी ( पूर्व पार्षद ) के हाथो से पांच महिलाओ को लोहे की कढ़ाई , गुड , चना दिया गया तथ मेडिकल टीम की तरफ से आयरन की गोली , ओ . आर . एस . का घोल के पैकेट , तथा कैल्शियम की गोली दी गई ।
अंत मे ममता झा , अनुपमा पाल , प्रभा नेगी , कमला मौर्य , शाखा की उपाध्यक्ष सेवा प्रमुख अनीता थापा , संर्पक प्रमुख बबीता मधवाल , संस्कार प्रमुख दीपा बिष्ट , शाखा की महिला संगठन मंत्री आशा गुरुंग , सीता जुयाल व मेडिकल की पूरी टीम तथा आमंत्रित गणमान्य व्यक्तियों ने राष्ट्र गान गाया । इसके बाद जलपान की व्यवस्था की गई और शिविर की समाप्ती की घोषणा की गई ।
रानी लक्ष्मीबाई शाखा ने किया संस्कार पब्लिक स्कूल के प्रांगण में एनीमिया मुक्त भारत हेतु निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on