Wednesday, April 30, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादूनहनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य मेंभारत विकास परिषद की रानी लक्ष्मीबाई शाखा ने...

हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य मेंभारत विकास परिषद की रानी लक्ष्मीबाई शाखा ने किया कार्यक्रम आयोजित

देहरादून। दिनांक 12 / 4 / 2025 दिन शनिवार संस्कार प्ले स्कूल बडोवाला के प्रांगण में भारत विकास परिषद की रानी लक्ष्मीबाई शाखा ने हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया ।कार्यक्रम स्थल को महावीर पताका तथा चित्रो से सुसज्जित किया गया था , प्रत्येक पताका में सुंदर ढंग से जय श्रीराम लिखा था । पूजा स्थल को भी मनमोहक तरीके से सजाया – सवारा गया था।  कार्यक्रम के प्रारंभ में रामायण की कुशल गायिका श्रीमति बबीता मधवाल जी ने मंत्रोच्चार किया तथा सुंदर काण्ड प्रारंभ किया , मधुर स्वर में सुंदर काण्ड का पाठ सुनकर मन भाव – विभोर हो गया , लगभग दो घंटा तक चले सुंदर काण्ड के बाद क्रमशः हनुमान चालीसा , बजरंग बाण , हनुमानष्टक , राम स्तुति पाठो का क्रम चला । ढोलक बजाने में दक्ष श्रीमति आशा गुरुंग तथा मजीरा बजाने में निपुण श्रीमति दीपा बिष्ट जी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया । इस कार्यक्रम की मुख्य गायिका श्रीमति बबीता मधवाल जी ने अपने मधुर आवाज से सबका मनमोह लिया । कार्यक्रम के अंत में हनुमान जी के कुछ भजन तथा अंत में सामूहिक रूप से आरती की गई । अंत में रानी लक्ष्मीबाई शाखा की प्रांतीय सेवा संयोजिका श्रीमति शोभा सिंह जी ने कहा कि हनुमान जी अजर-अमर है । अतः उनका जन्मोत्सव मनाया जाता है , उनकी जयन्ती नही मनाई जाती उन्होंने आयोजन मे पधारे सभी सदस्यो का धन्यवाद किया । कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण  किया गया ।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments