Wednesday, February 5, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादूनभारत विकास परिषद की रानी लक्ष्मीबाई शाखा ने निर्जला एकादशी व्रत पर...

भारत विकास परिषद की रानी लक्ष्मीबाई शाखा ने निर्जला एकादशी व्रत पर छबील कार्यक्रम का आयोजन किया

देहरादून। दिनांक 18जून मंगलवार को रानी लक्ष्मीबाई शाखा की संस्कार प्रमुख श्रीमती दीपा बिष्ट जी के आवास के सामने मुख्य मार्ग शिमला रोड पर भारत विकास परिषद की रानी लक्ष्मीबाई शाखा के तरफ से निर्जला एकादशी व्रत एवं जल छबिली ( शीतल शर्बत) कार्य क्रम का आयोजन किया गया। शीतल शर्बत वितरण सुबह 9.00 बजे से प्रारंभ कर दिया गया था। सडक में आने- जाने वाले राहगीर इस भीषण गर्मी से त्रस्त थे, भारत विकास परिषद के कर्मठ कार्यकर्ताओं ने सबको सम्मान के साथ शीतल शर्बत पिलाया। एक समय तो ऐसा आया कि सड़क पर जाम की स्थिति बन गयी, भीषण गर्मी के कारण हर व्यक्ति शीतल शर्बत पीने के लिए लालायित था। दोपहिया वाहन, कार, बस, भारी वाहन तथा पैदल चलने वाले सभी लोगों को शीतल शर्बत का सेवन किया तथा धन्यवाद, शुक्रिया, बहुत सुन्दर कार्य ऐसा कह कर रानी लक्ष्मीबाई शाखा के पदाधिकारियों, सदस्यों का मनोबल बढाया।

भारत विकास परिषद के कार्य कर्ताओं ने लगभग 2000 राहगीरों को शीतल शर्बत का वितरण किया। शाखा के संरक्षक श्री ठाकुर धर्म पाल सिंह जी ने सभी सदस्यों का उत्साह वर्धन किया, शाखा अध्यक्ष श्रीमती शोभा सिंह ने कहा कि मुझे तो विश्वास ही नहीं हो रहा है कि हमारा ये सेवा कार्य इतना सफल होगा। इस आयोजन की अध्यक्षता श्रीमती चंद्रकला नैथानी जी ने की। इस कार्य क्रम को सफल बनाने में शाखा संस्कार प्रमुख श्रीमती दीपा बिष्ट, शाखा सचिव श्रीमती डाक्टर कृष्णा उपाध्याय, शाखा महिला संयोजिका श्रीमती आशा गुरुंग, महिलासह संयोजिका श्रीमती सीता देवी, शाखा सेवा प्रमुख श्रीमती अनिता थापा, शाखा उपसचिव श्री सुरेंद्र सिंह जी, शाखा सदस्य श्रीमतीअनुपमा पाल तथा श्रीमती ममता झा जी का पूरा सहयोग रहा। शीतल शर्बत वितरण सुबह 9.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक चला।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments