देहरादून। चुनाव में प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस पार्टी ने टिहरी सीट से लोक सभा प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला के समर्थन में रैली निकाली। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लोगों से गुनसोला के लिए वोट मांगे। बुधवार को बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पुराने टिहरी बस स्टैण्ड पर एकत्र हुए। यहां से कांग्रेसियों ने लोकसभा प्रत्याशी जोत सिहं गुनसोला के साथ जनसंपर्क किया। रैली मलिंगार, गुरूद्वारा चौक, लंढौर चौक, घंटाघर, शहीद भगत सिंह चौक, शहीद स्थल, मालरोड होते हुए गांधी चौक तक गई। रास्ते भर कांग्रेस कार्यकर्ता जोत सिंह गुनसोला के समर्थन में नारेबाजी की। गुनसोला ने सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत किया और कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की । कहा कि टिहरी संसदीय क्षेत्र के लोगों ने परिवर्तन का मन बना लिया है। उन्होंने इंडिया गठबंधन के सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस महामंत्री गोदावरी थापली, पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता, मेघ सिंह कंडारी, देवी गोदियाल, मुकेश पंवार, लखपत, भगवान सिंह चौहान, आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता जय प्रकाश राणा समेत अन्य मौजूद रहे।