Tuesday, August 12, 2025
Homeउत्तराखंडविकासनगरपछुवादून क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया राखी का पर्व 

पछुवादून क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया राखी का पर्व 

विकासनगर। पछुवादून में परंपरानुसार मनाया गया भाई-बहन के अटूट रिश्ते का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व । बहनों द्वारा शुभ मुहूर्त में भाइयों की कलाई पर राखी बांधने का सिलसिला चलता रहा। रक्षा सूत्र बांधकर बहनों ने भाई का मुंह मीठा कराया और रक्षा का वचन लिया। भाइयों ने बहनों को आकर्षक उपहार भेंट किए। बाजारों में जगह-जगह सजी राखी, घेवर-फेनी, मिठाई, पूजन आदि सामग्री की दुकानों पर भीड़ रही। उधर, कई स्थानों पर श्रावणी उपाकर्म का आयोजन भी किया गया। सुबह से ही विभिन्न मंदिरों में बहनें पूजा अर्चना कर अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध दीर्घायु की कामना की। इसके साथ भाइयों द्वारा अपनी बहन की रक्षा का संकल्प लेकर उपहार भेंट किया। पछुवादून के विभिन्न मंदिरों में सुबह से बहनें पूजा की थाली लेकर पहुंचने लगी थीं। परंपरा के अनुसार बहनों ने अपने भाइयों की आरती उतार माथे पर टीका लगाया और मुंह मीठा कराते हुए कलाई में राखी बांधकर उपवास तोड़ा। रक्षाबंधन पर्व को लेकर हर वर्ग में उत्साह रहा। बच्चे और बड़े सभी नवीन परिधानों में सजे-धजे नजर आए। दिनभर बहनों का भाइयों के यहां आगमन होता रहा। पछुवादून के बाजारों में कई स्थानों पर सजी राखी की दुकानें पर चहल-पहल रही।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments