हरिद्वार। देव संस्कृत विवि शांतिकुंज में कोच नरेंद्र गिरी के नेतृत्व में राजवीर सिंह ने तीन वर्षो तक कड़ी मेहनत के बाद राष्ट्रीय कुश्ती में लोहा मनवा दिया। अब राजवीर सिंह जल्द ही अंतरराष्ट्रीय रेसलिंग में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। हरिद्वार ग्रामीण के दूधला दयालवाला गांव निवासी राजवीर सिंह ने गांव, जनपद और प्रदेश का नाम भी रोशन किया। गांव में ही दसवीं की परीक्षा पास करने के बाद गैंडीखाता से इंटरमीडिए की परीक्षा पास की। राजवीर को कबड्डी और कुश्ती का शुरू से ही शौक रहा। मन में कुछ कर गुजरने कि चाह राजवीर को हरिद्वार के शांतिकुंज ले आई और कुश्ती के कोच नरेंद्र गिरी ने उनकी प्रतिभा को पहचान तराशा। राजवीर सिंह के गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on