देहरादून। कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा उद्यान घोटाले की सीबीआई जांच पर विभागीय मंत्री अपनी पीठ थपथपा रहे हैं, जबकि सीबीआई जांच हाईकोर्ट के आदेश पर हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस घोटाले में मंत्री से लेकर विधायक तक की भूमिका संदिग्ध रही है। शुक्रवार को कांग्रेस भवन में मीडिया से बातचीत में गरिमा ने कहा कि घोटाले में एक कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों की बंदरबांट की गई। विभागीय मंत्री अब कितना ही भ्रष्टाचार पर सख्त रवैया अपनाने का दावा कर लें, लेकिन हकीकत यह है कि इस मामले में मंत्री की भूमिका भी सवालों के घेरे में है। साथ ही भाजपा विधायक के भाई का नाम भी इस प्रकरण में सामने आ चुका है। इसलिए सरकार को इस प्रकरण में जीरो टॉलरेंस का दावा करने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा में चार वनकर्मियों की मौत से साफ है कि कर्मचारियों के पास वनाग्नि से निपटने के लिए बुनियादी संसाधन नहीं है।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on