Tuesday, July 1, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादूनबिजली कटौती व बिल में बढ़ोत्तरी के खिलाफ किया प्रदर्शन

बिजली कटौती व बिल में बढ़ोत्तरी के खिलाफ किया प्रदर्शन

देहरादून। कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ से जुड़े व्यापारियों ने बिजली कटौती के साथ ही बिजली बिल में बढ़ोत्तरी के खिलाफ शनिवार को प्रदर्शन किया। डिस्पेंसरी रोड पर एकत्रित हुए व्यापारियों ने नाराजगी जताते हुए नारेबाजी की। प्रदर्शन में कांग्रेस नेता भी शामिल हुए। प्रदर्शन के दौरान व्यापारी नेताओं ने कहा कि बढ़ती गरमी के बीच बिजली कटौती से लोग बेहाल हैं। कारोबारियों को भी कटौती का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है और इससे व्यापार प्रभावित हो रहा है। प्रदर्शन में पहुंचे पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि एक तरफ अघोषित कटौती चल रही है तो दूसरी तरफ बिजली के दाम बढ़ाकर आम लोगों पर बोझ डाला जा रहा है। कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। वह वनाग्नि हो या फिर चारधाम यात्रा। अब गर्मी बढ़ी तो बिजली के साथ पानी संकट से निपटने तक का इंतजाम नहीं किया जा रहा है। कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुनील बांगा ने कहा कि व्यापारी दोहरी परेशानी झेल रहे हैं। बिजली कटौती और बिली बढ़ोत्तरी से हर कोई परेशान है। प्रदर्शन में महानगर व्यापार प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष राजेश मित्तल, पार्षद अर्जुन सोनकर, दीप वोहरा, आशु रतूड़ी, पलटन बाजार व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष राहुल कुमार, उपाध्यक्ष प्रवीण बांगा, डिस्पेंसरी रोड व्यापार प्रकोष्ठ महासचिव अजीत सिंह, राहुल शर्मा, राम कपूर, नरेश कुमार, आमिर खान, राजेंद्र सिंह घई, इमरान, तारा सचदेवा, अनस खान, भरत राव, गुलशन, मुश्ताक अली, चमन लाल समेत अन्य मौजूद रहे।

 

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments