पौड़ी। चयन के लिए लंबित राज्य आंदोलनकारियों के आवेदनों पर कई बार कि प्रशासन के साथ वार्ता व बैठक हो जाने के बाद भी अभी तक निर्णय ना लिए जाने पर नाराज आवेदनकर्ताओं ने नाराजगी जताते हुए डीएम कार्यालय के बाहर धरना देकर प्रदर्शन किया। इस दौरान आवेदनकर्ताओं के साथ चिन्हित राज्य आंदोलनकारी मंच की प्रदेश सचिव बीरा भंडारी ने कहा कि पिछले लंबे समय से आवेदनों पर कोई कदम नहीं उठाए जा रहे है। आरोप लगाया कि प्रशासन उनको गुमराह करने का काम कर रहा है। इससे पूर्व बीती सोमवार की रातभर अलाव जलाकर ये आवेदनकर्ता डीएम कार्यालय के बाहर बैठे रहे। इस दौरान एडीएम ईलागिरी द्वारा प्रदर्शनकारियों को मनाने की कोशिश की गई। लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांग पर अड़े रहे। मंगलवार को भी दिनभर आवेदनकर्ता डीएम कार्यालय के बाहर धरने में बैठे रहे। जिससे डीएम कार्यालय में वाहनों की आवाजाही के लिए दूसरे गेट का इस्तेमाल करना पड़ा। दोपहर बाद पुलिस प्रशासन से वार्ता के बाद आवेदनकर्ताओं ने धरने का स्थान बदलते हुए डीएम कार्यालय के ही बाहर हेमवती नंदन बहुगुणा की मूर्ति स्थल में धरना दिया। चेतावनी दी कि जब तक मांगे हल नहीं होती है वे धरने में बैठे रहेंगे। इस मौके पर विनोद सिंह रावत, भगवंती देवी, दीपा, कांती, कवोत्री, सुलोचना, गीता, निर्मला, आरती, पीतांबरी, बीना आदि शामिल रहे।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on