Wednesday, February 5, 2025
Homeउत्तराखंडपौड़ीलंबित राज्य आंदोलनकारियों के आवेदनों पर निर्णय नहीं होने के विरोध में...

लंबित राज्य आंदोलनकारियों के आवेदनों पर निर्णय नहीं होने के विरोध में किया प्रदर्शन

पौड़ी। चयन के लिए लंबित राज्य आंदोलनकारियों के आवेदनों पर कई बार कि प्रशासन के साथ वार्ता व बैठक हो जाने के बाद भी अभी तक निर्णय ना लिए जाने पर नाराज आवेदनकर्ताओं ने नाराजगी जताते हुए डीएम कार्यालय के बाहर धरना देकर प्रदर्शन किया। इस दौरान आवेदनकर्ताओं के साथ चिन्हित राज्य आंदोलनकारी मंच की प्रदेश सचिव बीरा भंडारी ने कहा कि पिछले लंबे समय से आवेदनों पर कोई कदम नहीं उठाए जा रहे है। आरोप लगाया कि प्रशासन उनको गुमराह करने का काम कर रहा है। इससे पूर्व बीती सोमवार की रातभर अलाव जलाकर ये आवेदनकर्ता डीएम कार्यालय के बाहर बैठे रहे। इस दौरान एडीएम ईलागिरी द्वारा प्रदर्शनकारियों को मनाने की कोशिश की गई। लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांग पर अड़े रहे। मंगलवार को भी दिनभर आवेदनकर्ता डीएम कार्यालय के बाहर धरने में बैठे रहे। जिससे डीएम कार्यालय में वाहनों की आवाजाही के लिए दूसरे गेट का इस्तेमाल करना पड़ा। दोपहर बाद पुलिस प्रशासन से वार्ता के बाद आवेदनकर्ताओं ने धरने का स्थान बदलते हुए डीएम कार्यालय के ही बाहर हेमवती नंदन बहुगुणा की मूर्ति स्थल में धरना दिया। चेतावनी दी कि जब तक मांगे हल नहीं होती है वे धरने में बैठे रहेंगे। इस मौके पर विनोद सिंह रावत, भगवंती देवी, दीपा, कांती, कवोत्री, सुलोचना, गीता, निर्मला, आरती, पीतांबरी, बीना आदि शामिल रहे।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments